Ghaziabad News: परेशान छात्राओं ने मुख्यमंत्री को खून से लिखा पत्र, प्रिंसिपल पर ऑफिस में बुलाकर गलत हरकत करने का लगाया आरोप
Ghaziabad News: वेव सिटी थाना क्षेत्र की छात्राओं ने मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखा है। इसमें छात्राओं ने अपने स्कूल के प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। मामले में पुलिस को दोनों पक्षों से शिकायत मिली है।
वेव सिटी थाने में छात्राओं ने 21 अगस्त को स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो छात्राओं के परिजन स्कूल पहुंचे थे। इसके बाद प्रधानाचार्य ने परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
आरोप है कि परिजनों ने स्कूल में घुसकर मारपीट की। मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से केस दर्ज किया था, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी। इसके बाद छात्राओं ने खून से चार पन्नों का खत मुख्यमंत्री के नाम लिखा है।
इस स्कूल का है मामला - छात्राओं के मुताबिक, पुलिस रोज घर आकर उनके माता-पिता को डराती और धमकाती है। उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। स्कूल के प्रबंधक ने स्कूल आने से मना कर दिया है। हमारे माता-पिता और गांववालों का कहना है कि प्रधानाचार्य संघ के अधिकारी है, इसलिए उन्हें कोई भी दंड नहीं मिलेगा और हमारी जिंदगी बिल्कुल खराब हो जायेगी।
छात्राओं ने मुख्यमंत्री से मांगा समय - छात्राओं ने पत्र में आगे लिखा, "हम लड़किया आपसे मिलकर अपनी सारी बातें आपको बताना और आपसे न्याय की मांग करना चाहती हैं। आपसे अनुरोध है कि हमें मिलने का समय देने की कृपा करें, ताकि हम सब लड़कियां अपने माता-पिता के साथ आकर आपको पूरी बात बता सकें और आप से न्याय की मांग करें।"