Ghaziabad Crime News: सोशल मीडिया से सीखा पिस्टल चलाना फिर लिया पिता व मां के अपमान का बदला

 
Ghaziabad Crime News
Whatsapp Channel Join Now

Ghaziabad Crime News:  मोदीनगर। निवाड़ी में पांच दिन पूर्व गोली मारकर की गई साइकिल सवार माली मिथलेश की हत्या उसके चचेरे भाई अमित उर्फ विकास ने पिता को थप्पड़ मारने और मां के अपमान का बदला लेने के लिए की थी। पुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ के बाद हत्या आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया।

मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से अमित घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि अमित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मिथलेश उसके ताऊ धर्मपाल का बेटा था। जमीन को लेकर उनके बीच में विवाद चल रहा था।

ग्रामीणों के सामने दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। छह माह पूर्व इसी बात को लेकर उसका मिथलेश के साथ झगड़ा हो गया था। उसके पिता श्याम सिंह ने मिथलेश से मामले की शिकायत की तो मिथलेश ने पिता को थप्पड़ मारे और मां को खूब बेइज्जत किया था।

Ghaziabad Crime News

माता-पिता का अपमान उसे दिन रात खटकता था। अमित ने मिथलेश की हत्या करने की ठान ली और पिस्टल खरीदकर सोशल मीडिया के माध्यम से उसे चलाना सीखा। करीब तीन माह तक चोरी छिपे पिस्टल चलाने का अभ्यास किया और मिथलेश की रेकी की। मिथलेश काम पर साइकिल से अकेला जाता था।

कई बार उसकी हत्या करने की कोशिश की लेकिन भीड़ के कारण हर बार बच जाता। बीते शुक्रवार को वह सोनिया विहार रेग्यूलेटर के पास झाड़ियों में छुपकर मिथलेश के आने का इंतजार करने लगा। जैसे ही मिथलेश वहां पहुंचा तो उस पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

अमित ने बताया कि अगर वह मिथलेश की हत्या नहीं करता तो वह उसे जान से मार देता। अमित दूध का कारोबार करता है। निवाड़ी के गांव अबूपुर निवासी 33 वर्षीय मिथेलश मुरादनगर आयुध निर्माणी फैक्टरी में निविदा पर माली का काम करते थे।

Ghaziabad Crime News

मिथलेश बीते शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे साइकिल से काम पर जा रहे थे। इसी दौरान गंगनहर स्थित सोनिया विहार रेग्यूलेटर के समीप अज्ञात हमलावरों ने गोलियां बरसाकर मिथलेश की हत्या कर दी है। पिता धर्मपाल ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

निवाड़ी थानाध्यक्ष गजेंद्र भाटी के नेतृत्व में तीन टीमें हत्या के खुलासे में लगी थी। छानबीन में मिथलेश के चचेरे भाई अमित उर्फ विकास का नाम प्रकाश में आया। पुलिस टीमें अमित की तलाश में लगी थी। सोमवार रात अमित के क्षेत्र में सक्रिय होने की जानकारी लगी। इसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हत्यारोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया।

Ghaziabad Crime News

Ghaziabad Crime News