Ghazipur News: साली ने दूल्हे से पूछा पीएम का नाम, फिर शादी के दौरान हो गया बवाल?

Ghazipur: सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नसीरपुर गांव निवासी शिव शंकर (27) पुत्र राम अवतार राम की शादी बीते 11 जून को करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंत पट्टी गांव निवासी लखेदू राम की पुत्री रंजना से तय थी।

 
Ghazipur News: Sister-in-law asked the groom the name of the PM, then there was a ruckus during the marriage?
Whatsapp Channel Join Now

Ghazipur News: गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमें शादी हो जाने के बाद सुबह खिचड़ी की रस्म के दौरान दूल्हे से साली ने देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछ लिया। जब दूल्हा प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता पाया, तो दुल्हन के परिजनों ने उसे दिमाग से हल्का बता दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद दूल्हे के छोटे भाई से बड़े भाई के दुल्हन की शादी करा दी।

Ghazipur News: Sister-in-law asked the groom the name of the PM, then there was a ruckus during the marriage?

गौरतलब है कि सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नसीरपुर गांव निवासी शिव शंकर (27) पुत्र राम अवतार राम की शादी बीते 11 जून को करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंत पट्टी गांव निवासी लखेदू राम की पुत्री रंजना से तय थी।  6 माह पूर्व लड़की पक्ष ने लड़के का तिलक चढ़ाया था।

Ghazipur News: Sister-in-law asked the groom the name of the PM, then there was a ruckus during the marriage?

इसके बाद से ही लड़का और लड़की मोबाइल के माध्यम से एक-दूसरे से बातचीत किया करते थे।  11 जून को बरात लेकर शिव शंकर शादी के लिए लड़की के घर पहुंचा।  रात को शिव शंकर की शादी सभी रीति रिवाज के साथ रंजना से कराई गई।

Ghazipur News: Sister-in-law asked the groom the name of the PM, then there was a ruckus during the marriage?

सुबह खिचड़ी की रस्म अदा की जा रही थी। इस दौरान शिव शंकर से उसकी सालियां और साले हंसी मजाक कर रहे थे।  तभी शिव शंकर की एक साली ने उससे देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछ लिया।  लेकिन शिव शंकर देश के प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता पाया।

Ghazipur News: Sister-in-law asked the groom the name of the PM, then there was a ruckus during the marriage?

यह देखते ही लड़की के परिजन लड़के को हाफ माइंड बताने लगे। लड़के के पिता राम अवतार का आरोप है कि लड़की पक्ष के लोगों ने बड़े लड़के शिव शंकर को हाफ माइंड बताते हुए, असलहे के दम पर लड़की की शादी बारात में गए मेरे छोटे लड़के आनंत से करा दी।

Ghazipur News: Sister-in-law asked the groom the name of the PM, then there was a ruckus during the marriage?

जबकि मेरे छोटे पुत्र अनंत की उम्र भी अभी कम है। बावजूद इसके हम लोग डर के मारे उक्त शादी को मान्यता देते हुए, बहू को लेकर घर आ गए. शनिवार को अचानक लड़की पक्ष के लोग मेरे घर आ गए और बहू की विदाई के लिए दबाव बनाने लगे।

मेरे मना करने पर वह जबरदस्ती मेरी बहू को खींच कर ले जाने लगे। तब मैंने 112 नंबर पुलिस हेल्पलाइन पर फोन कर, मामले की सूचना दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों को सैदपुर थाने लाया गया।