Gorakhpur News: 11 साल की बच्ची को बेचने का मामला आया प्रकाश में, 48 साल के पति को देख भागी बच्ची

 
Gorakhpur News: The case of selling an 11-year-old girl came to light, the girl ran away after seeing her 48-year-old husband
Whatsapp Channel Join Now
लार थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने कहा कि 11 साल की किशोरी को बेचने का मामला संज्ञान में आया है। आरोपी की पहचान हो गई है। किशोरी का कहना है कि उसकी मर्जी के खिलाफ शादी कराई गई थी। वह वापस नहीं जाना चाहती।

Gorakhpur News: The case of selling an 11-year-old girl came to light, the girl ran away after seeing her 48-year-old husband

Gorakhpur News: देवरिया जिले में लार थाना क्षेत्र के एक गांव में 80 हजार रुपये में 11 साल की किशोरी को 48 साल के अधेड़ के हाथों बेचने का मामला सामने आया है। मामला सोमवार को उस समय खुला, जब किशोरी मांग में सिंदूर लगाकर स्कूल पहुंच गई। किशोरी को इस हाल में देखकर प्रधानाध्यापक सकते में आ गए।

Gorakhpur News: The case of selling an 11-year-old girl came to light, the girl ran away after seeing her 48-year-old husband

इसी बीच, किशोरी ने खुद पुलिस को सूचना दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक तत्काल मौके पर पहुंचे और किशोरी से पूछताछ शुरू की। जो जानकारी सामने आई वह हैरान करने वाली रही।

Gorakhpur News: The case of selling an 11-year-old girl came to light, the girl ran away after seeing her 48-year-old husband

किशोरी ने पुलिस को बताया कि गांव के एक व्यक्ति ने उसके माता-पिता को अच्छे परिवार में शादी कराने का झांसा देकर 20 जून को उसे 80 हजार रुपये में हरियाणा के एक अधेड़ के हाथों बेच दिया। पहले उसे जानकारी नहीं थी कि उसकी शादी किससे होगी। वहां 48 साल के व्यक्ति से उसकी शादी करा दी गई।

Gorakhpur News: The case of selling an 11-year-old girl came to light, the girl ran away after seeing her 48-year-old husband

इससे वह काफी आहत हुई और भाग निकलने का मौका तलाशने लगी। अवसर देख 18 जुलाई को भागकर देवरिया घर आ गई। किशोरी गांव के स्कूल में कक्षा सात की छात्रा है। सोमवार को वह स्कूल पहुंची तो मांग में सिंदूर देख कड़कंप मच गया। कुछ ही देर में किशोरी की मां स्कूल पहुंची और उसे सबके सामने पीटने लगी।

Gorakhpur News: The case of selling an 11-year-old girl came to light, the girl ran away after seeing her 48-year-old husband

इसी दौरान किशोरी ने किसी से मोबाइल लेकर पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी के साथ उसके माता-पिता को थाने ले आई। उधर, प्रधानाध्यापक ने बताया कि किशोरी काफी दिनों से स्कूल नहीं आ रही थी।

Gorakhpur News: The case of selling an 11-year-old girl came to light, the girl ran away after seeing her 48-year-old husband

इस वजह से उसका नाम काट दिया गया है। लार थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने कहा कि 11 साल की किशोरी को बेचने का मामला संज्ञान में आया है। आरोपी की पहचान हो गई है। किशोरी का कहना है कि उसकी मर्जी के खिलाफ शादी कराई गई थी।

Gorakhpur News: The case of selling an 11-year-old girl came to light, the girl ran away after seeing her 48-year-old husband

वह वापस नहीं जाना चाहती। मंगलवार सुबह किशोरी का बयान दर्ज किया जाएगा। उसके माता-पिता को तहरीर देने के लिए कहा गया है। तहरीर मिलते ही किशोरी को बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।