Gorakhpur News: 11 साल की बच्ची को बेचने का मामला आया प्रकाश में, 48 साल के पति को देख भागी बच्ची
Gorakhpur News: देवरिया जिले में लार थाना क्षेत्र के एक गांव में 80 हजार रुपये में 11 साल की किशोरी को 48 साल के अधेड़ के हाथों बेचने का मामला सामने आया है। मामला सोमवार को उस समय खुला, जब किशोरी मांग में सिंदूर लगाकर स्कूल पहुंच गई। किशोरी को इस हाल में देखकर प्रधानाध्यापक सकते में आ गए।
इसी बीच, किशोरी ने खुद पुलिस को सूचना दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक तत्काल मौके पर पहुंचे और किशोरी से पूछताछ शुरू की। जो जानकारी सामने आई वह हैरान करने वाली रही।
किशोरी ने पुलिस को बताया कि गांव के एक व्यक्ति ने उसके माता-पिता को अच्छे परिवार में शादी कराने का झांसा देकर 20 जून को उसे 80 हजार रुपये में हरियाणा के एक अधेड़ के हाथों बेच दिया। पहले उसे जानकारी नहीं थी कि उसकी शादी किससे होगी। वहां 48 साल के व्यक्ति से उसकी शादी करा दी गई।
इससे वह काफी आहत हुई और भाग निकलने का मौका तलाशने लगी। अवसर देख 18 जुलाई को भागकर देवरिया घर आ गई। किशोरी गांव के स्कूल में कक्षा सात की छात्रा है। सोमवार को वह स्कूल पहुंची तो मांग में सिंदूर देख कड़कंप मच गया। कुछ ही देर में किशोरी की मां स्कूल पहुंची और उसे सबके सामने पीटने लगी।
इसी दौरान किशोरी ने किसी से मोबाइल लेकर पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी के साथ उसके माता-पिता को थाने ले आई। उधर, प्रधानाध्यापक ने बताया कि किशोरी काफी दिनों से स्कूल नहीं आ रही थी।
इस वजह से उसका नाम काट दिया गया है। लार थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने कहा कि 11 साल की किशोरी को बेचने का मामला संज्ञान में आया है। आरोपी की पहचान हो गई है। किशोरी का कहना है कि उसकी मर्जी के खिलाफ शादी कराई गई थी।
वह वापस नहीं जाना चाहती। मंगलवार सुबह किशोरी का बयान दर्ज किया जाएगा। उसके माता-पिता को तहरीर देने के लिए कहा गया है। तहरीर मिलते ही किशोरी को बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।