Gorakhpur Crime: जब वर्दीधारी ही बन गया लुटेरा, दंपत्ति को अगवा कर किया लूटने का प्रयास, SSP के निर्देश पर गिरफ्तार

 
Gorakhpur Crime
Whatsapp Channel Join Now

यहां दो फरवरी की रात 10 बजे बंगाल से आए दंपति मुंबई जाने के लिए ट्रेन पकड़ने रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां उनके साथ एक वर्दीधारी ने लूट की नियति से धमकी देकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया।

Gorakhpur Crime: गोरखपुर में बंगाल के रहने वाले दंपति से सिपाही ने लूटपाट करने का प्रयास किया, बंगाल के रहने वाले दंपति बिहार नरकटियागंज बस से गोरखपुर आये थे, सौरव विश्वास नरकटियागंज में मजदूरी करते थे और वह रोजगार की तलाश में मुंबई जा रहे थे।

इसी दरमियान प्लेटफार्म नंबर 9 पर सिपाही पहुंचता है और बंगाल के रहने वाले दंपति को वर्दी का ख़ौफ़ दिखाकर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए ट्रेन से नीचे उतार कर उन्हें अगवा कर लेता है। पीड़ित सौरभ विश्वास बंगाल के नादिया जिला स्थित सुलवा गेट के निवासी है। 

पुलिस लाइन में तैनात गाजीपुर का रहने वाला आरोपित सिपाही अभिषेक यादव दंपति को अपनी गाड़ी पर बैठाकर गोरखनाथ थाने पर लेकर आया और वहां पर सौरभ विश्वास को गोरखनाथ थाने के गेट पर उतार दिया और उसकी पत्नी को महिला थाना ले जाने की बात करके स्पोर्ट कॉलेज ले आया और वहां पर महिला से उसके गहने और पैसे लूटने का प्रयास किया महिला के शोर मचाने पर वह उसे मारने लगा और मौके से फरार हो गया।

सौरभ विश्वास ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी गोरखनाथ थाने के पुलिस कर्मियों को दी। SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देश पर सूचना पाकर पुलिस आरोपित की तलाश में जुड़ गई थी, पुलिस की सतर्कता के वजह से महिला को कुछ ही घंटे में स्पोर्ट कॉलेज से बरामद कर लिया गया तो वहीं दूसरी तरफ आरोपित सिपाही अभिषेक यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गाजीपुर के मनिहारी गांव का अभिषेक यादव छह साल पहले यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। इसके बाद गोरखपुर में तैनाती हुई थी। वर्तमान में यह पुलिस लाइंस में रहता था।

Gorakhpur Crime

Gorakhpur Crime

Gorakhpur Crime

Gorakhpur Crime