Gorakhpur News: गोरखनाथ क्षेत्र से मेडिकल कॉलेज तक भरिए फर्राटा, अब नहीं लगाने पड़ेंगे धर्मशाला के चक्कर

 
Gorakhpur News: From Gorakhnath area to the medical college, fill the furrows
Whatsapp Channel Join Now
निर्माण खंड तीन पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर से नकहा ओवरब्रिज होते हुए स्पोर्ट्स कॉलेज तक सड़क का काम पूरा कराया जा चुका है। डिवाइडर के बीच में लाइट लगाई गई है।

Gorakhpur News: From Gorakhnath area to the medical college, fill the furrows

Gorakhpur News: गोरखनाथ क्षेत्र से मेडिकल कॉलेज तक अब वाहन चालक फर्राटा भर सकेंगे। गोरखनाथ मंदिर से स्पोर्ट्स कॉलेज तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जल्द ही पीडब्ल्यूडी की ओर से इसका औपचारिक शुभारंभ करा दिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि सड़क का कार्य पूरा हो चुका है। लोग इस पर आवागमन कर रहे हैं।

Gorakhpur News: From Gorakhnath area to the medical college, fill the furrows

गोरखनाथ मंदिर से बनी फोरलेन सड़क स्पोर्ट्स कॉलेज चौराहे पर जेल बाईपास रोड से जुड़ती है। इस सड़क के निर्माण के लिए बीते साल शासन ने 25.4 करोड़ के बजट को मंजूरी दी थी। अब गोरखनाथ मंदिर गेट के पास से नकहां ओवरब्रिज से होते हुए स्पोर्ट्स कॉलेज चौराहे तक करीब 2.89 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का काम पूरा हो चुका है।

Gorakhpur News: From Gorakhnath area to the medical college, fill the furrows

रविवार को सीएम के शहर आगमन पर बचे हुए काम को अंतिम रूप दे दिया गया। कुल 7.7 मीटर चौड़ी इस सड़क के डिवाइडर पर मेडिकल कॉलेज रोड की तरह सजावटी लाइट लगाई गई हैं। गोरखनाथ मंदिर के गेट के सामने सड़क के बीच में पड़ रहे पीपल के पेड़ की भी सजावट की गई है। यह राहगीरों को आकर्षित करेगा।

Gorakhpur News: From Gorakhnath area to the medical college, fill the furrows

इस रोड के बनने से गोरखनाथ, स्पोर्टस कॉलेज, पचपेड़वा, रेल विहार, राप्ती नगर सहित दो दर्जन से अधिक कॉलोनियों और मोहल्लों के लोगों को शहर आने जाने में सहूलियत हो जाएगी। क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मेडिकल कॉलेज होकर महराजगंज जाने में भी आसानी होगी। गोरखनाथ आने के लिए लोगों को धर्मशाला और असुरन का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

Gorakhpur News: From Gorakhnath area to the medical college, fill the furrows

निर्माण खंड तीन पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर से नकहा ओवरब्रिज होते हुए स्पोर्ट्स कॉलेज तक सड़क का काम पूरा कराया जा चुका है। डिवाइडर के बीच में लाइट लगाई गईं हैं। जल्द ही इसका औपचारिक शुभारंभ कराया जाएगा।