Hapur Bus Accident: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर भीषण दुर्घटना, चालक की मौत, 45 से ज्यादा घायल

 
Hapur Bus Accident: Horrific accident on Delhi-Lucknow highway, driver killed, more than 45 injured
Whatsapp Channel Join Now
बस की ट्राले से टक्कर होने के कारण ट्राले के नीचे सो रहे चालक इब्बे हसन की मौके पर मौत हो गई जबकि 45 से अधिक यात्री घटना में घायल हो गए। घटना के दौरान बस में सवार सवारियों की चीख-पुकार मच गई।

Hapur Bus Accident: हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तीर्थ नगरी बृजघाट में दिल्ली लखनऊ हाईवे पर खड़े ईंट से भरे ट्रैक्टर ट्राले में पीछे से आई रोडवेज बस की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर ट्राले के नीचे सो रहे उसके चालक की मौत हो गई। जबकि बस में सवार करीब 45 से अधिक सवारियां घायल हो गई। घटना के दौरान बस में सवार सवारियों की चीख-पुकार मच गई, जिसको सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 15 से अधिक घायलों की गंभीर दशा को देखते हुए मेरठ के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है । जबकि चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Hapur Bus Accident: Horrific accident on Delhi-Lucknow highway, driver killed, more than 45 injured

जिला अमरोहा के थाना डिडौली क्षेत्र अंतर्गत गांव मुबारकपुर में रहने वाले इब्बे हसन पुत्र अली हसन बुधवार के देर रात को ट्रैक्टर ट्राले में ईंट भरकर गढ़मुक्तेश्वर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह दिल्ली लखनऊ हाईवे स्थित बृजघाट गंगा पुल पर पहुंचे तो उनकी ट्रैक्टर ट्राले में खराबी हो गई।

Hapur Bus Accident: Horrific accident on Delhi-Lucknow highway, driver killed, more than 45 injured

अत्याधिक रात होने के कारण वह ट्राले को सड़क पर खड़ा कर उसके नीचे सो गया। सुबह करीब छह मुरादाबाद से दिल्ली के लिए जा रही एसी रोडवेज बस की टक्कर उस ट्राले से हो गई। बस की ट्राले से टक्कर होने के कारण ट्राले के नीचे सो रहे चालक इब्बे हसन की मौके पर मौत हो गई।

Hapur Bus Accident: Horrific accident on Delhi-Lucknow highway, driver killed, more than 45 injured

जबकि रोडवेज के चालक शाहजहांपुर के रहने वाले बलविंदर सिंह, परिचालक आदर्श वाजपेई मेरठ के मवाना में रहने वाले यात्री पप्पी सिंह, ग्रेटर नोएडा के गांव कुलसेरा में रहने वाले धुरेलेलाल, उनका पुत्र विकास, शाहजहांपुर में रहने वाले जाहिद अली, लखीमपुर में रहने वाले संजीव कुमार, प्रीति सहगल विवेक बालियान, कुलदीप सहित 45 से अधिक यात्री घटना में घायल हो गए।

Hapur Bus Accident: Horrific accident on Delhi-Lucknow highway, driver killed, more than 45 injured

घायलों को बस की खिड़की काटकर बाहर निकाला गया और उनको नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डाक्टर ने 15 यात्रियों की गंभीरता को देखते हुए मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक स्तुति सिंह ने बताया कि घटना में ट्रैक्टर ट्राले के चालक की मौत हो गई है ,जबकि शेष घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से 15 की गंभीर दशा को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी गई है।