Hardoi News: विधवा भाभी की नीयत में थी खोट, महिला के मंसूबे देख युवक ने दी जान

 
Hardoi News: Her intention was not to marry her brother-in-law, the young man gave his life after seeing the woman's plan
Whatsapp Channel Join Now
महिला ने परिजनों को बताया कि एक साल से उसके देवर पंकज से संबंध थे और इसी दौरान वह गर्भवती हो गई। 15 अगस्त को दोनों के परिजनों के बीच बीतचीत भी हुई थी।

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में देवर भाभी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विधवा भाभी के चंगुल में फंसकर देवर की जान चली गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार पहले तो महिला ने युवक से सात महीने की गर्भवती होने और एक साल से संबंध होने की बात कही। इसके बाद युवक शादी के लिए तैयार हो गया, लेकिन महिला के इरादे तो कुछ और ही थे।परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी।

Hardoi News: Her intention was not to marry her brother-in-law, the young man gave his life after seeing the woman's plan

सूत्रों का कहना है कि अतरौली थाना क्षेत्र के नेवादा निवासी पंकज (23) मुंबई में मजदूरी करता था। बीते 14 अगस्त को गांव में ही रहने वाली पारिवारिक रिश्ते में भाभी का भाई उसे मुंबई से बुलाकर लाया था। दरअसल, पारिवारिक भाभी विधवा है और बीते दिनों सात माह की गर्भवती होने की जानकारी पर जब परिजनों ने उससे पूछताछ की, तो उसने पंकज पर गंभीर आरोप लगा दिए।

Hardoi News: Her intention was not to marry her brother-in-law, the young man gave his life after seeing the woman's plan

महिला ने परिजनों को बताया कि एक साल से पंकज से संबंध थे और इसी दौरान वह गर्भवती हो गई। 15 अगस्त को पंकज के परिजनों और महिला व उसके भाई के बीच बातचीत हुई। इस दौरान महिला ने शादी न करने पर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी, तो पंकज और उसके परिजन कोर्ट मैरिज के लिए तैयार हो गए।

Hardoi News: Her intention was not to marry her brother-in-law, the young man gave his life after seeing the woman's plan

गुरुवार को कोर्ट मैरिज होनी थी, लेकिन पंकज का बड़ा भाई खुशीराम मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया। इस पर 21 अगस्त को कोर्ट मैरिज की बात तय हुई। उधर, दूसरी ओर बुधवार को महिला ने पंकज से अपने हिस्से का खेत भी उसी के नाम करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसको लेकर पंकज और तनाव में आ गया। लगभग नौ माह पहले पंकज की सगाई पड़ोसी गांव की एक युवती से हो चुकी थी।

Hardoi News: Her intention was not to marry her brother-in-law, the young man gave his life after seeing the woman's plan

गुरुवार को सुबह लगभग 10 बजे पंकज ने उक्त युवती को कॉल किया और पूरे मामले की जानकारी देने के बाद खुदकुशी करने की बात कही। इस पर युवती ने पंकज के परिजनों को फोन पर पूरी बात बताई। परिजन फौरन ही उसकी तलाश में लग गए। कुछ देर बाद पंकज का शव गांव के पश्चिम की ओर एक खेत में लगे सिरसा के पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका मिला। 

Hardoi News: Her intention was not to marry her brother-in-law, the young man gave his life after seeing the woman's plan

घटना की जानकारी पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गए। मृतक के बड़े भाई खुशीराम ने भाभी और उसके भाई पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश मिश्र ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने अंतिम संस्कार के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।

Hardoi News: Her intention was not to marry her brother-in-law, the young man gave his life after seeing the woman's plan