Hardoi: न पत्नी है न बच्चे, इलाज के बिना दम तोड़ रहे बुजुर्ग ने DM से लगाई गुहार

Hardoi News: सहारा इंडिया परिवार में कराई एफडी का पैसा नहीं मिल रहा है, जिससे हरदोई के बुजुर्ग अपना ठीक से इलाज नहीं करा पा रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि उन्हें उनका पैसा वापस दिला दें।

 
Hardoi: There is neither wife nor children, the old man dying without treatment pleaded with the DM
Whatsapp Channel Join Now

Hardoi: सहारा इंडिया परिवार में जमा पैसा लोगों को नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वजह से लोग परेशान हैं। ताजा मामला हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पर लखनऊ चुंगी पर एक झोपड़ी में चाय की दुकान चलाने वाले 70 साल के सुदामा ने कुछ साल पहले सहारा इंडिया में दो एफडी कराई थी लेकिन भुगतान तिथि के कई साल बीत जाने के बावजूद उन्हें रुपया नहीं मिल पाया है।

Hardoi: There is neither wife nor children, the old man dying without treatment pleaded with the DM

सुदामा इन दिनों गंभीर रूप से बीमार हैं और हरदोई के मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। बताया गया कि सुदामा लखनऊ के किसी अच्छे अस्पताल में इलाज कराना चाह रहे हैं लेकिन रुपये नहीं होने के कारण वे ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।

Hardoi: There is neither wife nor children, the old man dying without treatment pleaded with the DM

सुदामा ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि उनका पैसा उन्हें दिलाया जाए जिससे जी वे अपना अच्छी जगह जाकर इलाज करा सकें। सुदामा ने बताया कि साल 2018 में उन्होंने सहारा इंडिया में दो एफडी एक 63774 रुपये और दूसरी 11910 रुपये की कराई थी, जिसकी मेच्योरिटी 2020 में होनी थी।

Hardoi: There is neither wife nor children, the old man dying without treatment pleaded with the DM

जब मेच्योरिटी का समय आया तो सहारा इंडिया का समय खराब हो गया। इस दौरान सुदामा की पत्नी अलका बीमार हो गईं लेकिन पैसे की कमी के कारण सुदामा अपनी पत्नी का अच्छे से इलाज नहीं करा पाए और अलका ने कुछ दिन बाद दम तोड़ दिया।

Hardoi: There is neither wife nor children, the old man dying without treatment pleaded with the DM

अब सुदामा खुद बीमार हैं और उनको पैसों की आवश्यकता है जिससे कि वे अपना अच्छी तरह इलाज करा सकें लेकिन उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं जब भी वे सहारा इंडिया के दफ्तर गए उन्हें निराशा ही हाथ लगी। उसने कह दिया गया कि जब पैसा आएगा तब मिल जाएगा।

Hardoi: There is neither wife nor children, the old man dying without treatment pleaded with the DM

सुदामा ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि उन्हें उनकी एफडी में से कुछ पैसा दिलवा दिया जाए जिससे कि वह अपना इलाज करा सकें। सुदामा की कोई संतान भी नहीं है जो उनका खर्च उठा सके।