IMD’s Prediction: मौसम दिखाएगा कड़े तेवर, 11 फरवरी तक चलेगा बारिश का दौर

IMD’s prediction: मौसम कल से कड़े तेवर दिखा सकता है। आईएमडी ने कल से 11 फरवरी तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से मौसम साफ बना हुआ है। राज्य के पर्वतीय जिलों में पिछले तीन दिन से सुबह के समय पाला गिर रहा है।
इससे समूचे पहाड़ में ठंड चरम पर चल रही है। वहीं दिन के समय साफ धूप खिलने से ठंड से बड़ी राहत मिल रही है। लोग दिन में घरों की छतों और आंगन में गुनगुनी धूप का आनंद उठा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर राज्य के मैदानी इलाकों में आजकल मार्च जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है।
दिन के वक्त कई इलाकों में पंखे ऑन करने की जैसी नौबत भी आ रही है। इधर, आईएमडी के मुताबिक कल यानी शनिवार से उत्तराखंड में मौसम बिगड़ सकता है। राज्य के कई इलाकों में कल से 11 फरवरी तक बारिश हो सकती है।
साथ ही 35 सौ मीटर या इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। आईएमडी ने शनिवार से सोमवार तक उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश का ताजा पूर्वानुमान जारी किया है।
आईएमडी के मुताबिक 11 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश की संभावना है। अगले चार दिन उत्तराखंड के 35 सौ मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों हिमपात भी हो सकता है। बारिश और बर्फबारी से राज्य में ठंड में बढ़ोत्तरी होने की संभावना जताई जा रही है।
राज्य में इस साल बारिश और बर्फबारी काफी कम होने से लोग चिंतित हैं। इससे गर्मियों के समय पेयजल संकट गहराने की आशंका भी जताई जा रही है। साथ ही कम बारिश के कारण फसलों को भी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।