Incounter In UP: एक लाख का कुख्यात इनामी बदमाश असद ढेर, SSP ने पुलिस टीम के साथ खुद की घेरेबंदी

 
Encounter in UP: Notorious criminal Asad with a bounty of one lakh killed, SSP surrounded himself with police team
Whatsapp Channel Join Now

पश्चिमी यूपी से लेकर राजस्थान, जम्मू कश्मीर तक आतंक का पर्याय बना कुख्यात एक लाख का इनामी फ़ाती उर्फ असद मुठभेड़ में मारा गया

Incounter In UP: मथुरा में रविवार सुबह ताबड़तोड़ पुलिस और बदमाशों के बीच गोलियां चली। इस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश फाती उर्फ असद को ढेर कर दिया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक असद पर 36 से ज्यादा मुकदमे थे और लगातार पुलिस उसे सर्च कर रही थी। 

रविवार सुबह पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि हाइवे थाने कृष्णा कुंज कॉलोनी के एक घर में फाती अपने 3 साथियों के साथ छिपा है। SSP शैलेश पांडे खुद पुलिस टीम को लीड करते वहां पहुंचे और इलाके की घेरेबंदी किए। बदमाशों को जैसे ही पुलिस की मौजूदगी का एहसास हुआ वे फायरिंग करते हुए भागने लगे, जवाबी कारवाई में पुलिस की गोली असद को लगी और मौके पर ही गिर पड़ा।

पुलिस फौरन उसे अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच अंधेरे का फायदा उठाते हुए असद के तीन साथी फरार हो गए। पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि असद गढ़ मुक्तेश्वर का रहने वाला था और कुख्यात छैमार गिरोह का सरगना था और उस पर राजस्थान, जम्मू कश्मीर तक 36 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। असद कई और नामों फाती, वसीम, पहलवान, बबलू, यासीन, मोहसिन नाम से जाना जाता था।

इन कारणों से पुलिस को उसे ट्रेस करने में दिक्कतें भी होती थी, लेकिन आज मथुरा पुलिस के जाल में फंस ही गया। पुलिस को उसके पास से कई अत्याधुनिक हथियार ऑटोमैटिक गन, पिस्टल, खोखा और जिंदा कारतूस मिले हैं।

Encounter in UP: Notorious criminal Asad with a bounty of one lakh killed, SSP surrounded himself with police team

Encounter in UP: Notorious criminal Asad with a bounty of one lakh killed, SSP surrounded himself with police team

Encounter in UP: Notorious criminal Asad with a bounty of one lakh killed, SSP surrounded himself with police team

Encounter in UP: Notorious criminal Asad with a bounty of one lakh killed, SSP surrounded himself with police team