International Yoga Day: रोटरी क्लब काशी ने मनाया योग दिवस

 
International Yoga Day: Rotary Club Kashi celebrated Yoga Day
Whatsapp Channel Join Now

International Yoga Day:  आज जहां पूरे देश में योगा दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसके क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी 21 जून को रविदास घाट पर रोटरी क्लब काशी के पदाधिकारियों व सदस्यो व सभी बनारस के रोटरी क्लबों ने बड़े ही उत्साह के साथ योग दिवस साथ में मनाया।

International Yoga Day: Rotary Club Kashi celebrated Yoga Day     International Yoga Day: Rotary Club Kashi celebrated Yoga Day

वही मौजूद लोगो ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने योग की व्यापक अपील को पहचानने के लिए 11 दिसंबर 2014 को संकल्प 69/131 द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में नामित किया। योग का उद्देश्य जुड़ना या एकजुट होना है, यह शरीर और चेतना के मिलन का प्रतीक है।

International Yoga Day: Rotary Club Kashi celebrated Yoga Day     International Yoga Day: Rotary Club Kashi celebrated Yoga Day

एक दैनिक योग अभ्यास के कई बेहतरीन लाभ हैं! यह हमें जमीन से जुड़े, केंद्रित, संतुलित, लचीला, मजबूत, शांत, स्पष्ट दिमाग वाला, केंद्रित, तनावमुक्त, खुश, स्वस्थ और तनाव और चिंता से मुक्त रखने में मदद करता है।

International Yoga Day: Rotary Club Kashi celebrated Yoga Day

इस मौके पर रोटरी क्लब काशी के अध्यक्ष आयुष्मान सुरेका, सचिव अरुण तिवारी,कार्यक्रम आयोजक दीपक अस्थानाजी, अश्विनी श्रीवास्तव, सुभाष सिंह, ताहिर अंसारी व अन्य उपस्थित थे।