Jaipur: कहासुनी के बाद किन्नर की ढोलक की रस्सी से गला दबाकर कर दी गई हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

 
Jaipur: After an altercation, a eunuch was strangulated to death with a drum rope, three accused arrested.
Whatsapp Channel Join Now
कानोता थाना क्षेत्र के नायला के पापड़ रोड पर दो दिन पहले मिले अधजले शव की शिनाख्त कर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतका की पहचान नीलू किन्नर (25) पिता गुरु निशा किन्नर हाल किराएदार मानसरोवर के रूप की है।

Jaipur: कानोता थाना क्षेत्र के नायला के पापड़ रोड पर दो दिन पहले मिले अधजले शव की शिनाख्त कर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतका की पहचान नीलू किन्नर (25) पिता गुरु निशा किन्नर हाल किराएदार मानसरोवर के रूप की है।

डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपी नरेश मीना उर्फ नरसी पिछले 5 साल से नीलू किन्नर के साथ रहता था। नीलू किन्नर, नरेश मीना और सुनील भाट तीनों बधाई लेने के लिए साथ जाते थे।

आरोपी नरेश वाहन चालक था। सुनील भाट ढोलक बजाने का काम करता था। नीलू कुछ दिनों से किसी अन्य व्यक्ति के साथ रहने लग गई थी। इसी बात को लेकर नीलू और आरोपी नरेश के बीच कहासुनी होने लग गई थी। पुलिस ने बताया कि गत 28 सितम्बर को किन्नर नीलू, आरोपी नरेश मीणा और सुनील फागी से बधाई लेकर रात 8 बजे के करीब कार से जयपुर आ रहे थे।

रास्ते में नीलू और नरेश में दूसरे व्यक्ति के साथ रहने की बात पर कहासुनी हो गई। नरेश ने नीलू के चेहरे पर मुक्का मार दिया, जिससे उसके मुंह से खून निकलने लगा। इसके बाद नरेश और सुनील भाट ने मिलकर ढोलक की रस्सी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।

कार की डिक्की में डाल कर शव जयपुर ले आए - आरोपियों ने किन्नर की हत्या कर शव को कार की डिक्की में डालकर नरेश के घर जवाहर नगर ले आए। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।

नरेश ने घटना के बारे में जवाहर नगर में रहने वाले चाचा के लड़के सूरज मीना को जानकारी दी और उससे पेट्रोल मंगवाया। सूरज मीना बाइक में पेट्रोल डलवाकर लाया। बाइक में 5 लीटर पेट्रोल निकाल कर प्लास्टिक के केन में भर लिया।

इसके बाद तीनों शव को ठिकाने लगाने के लिए नायला की तरफ जंगल में चले गए। नायला से आगे पापड़ गांव जाने वाली सड़क के किनारे सुनसान जगह पर नीलू किन्नर के शव को सड़क किनारे डालकर उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

पुलिस ने मृतका की पहचान के लिए घटना स्थल के आसपास के गांव मुख्य बाजारों तथा पेट्रोल पम्पो, टोल पर लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक कर तथा जयपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर मुखबीर द्वारा मृतका व आरोपियों की पहचान के लिए प्रयास किए गए।

इस पर मुखबीर से गत दिवस मृतका की पहचान नीलू किन्नर मानसरोवर के रूप में की। उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार किन्नर समाज को भी सूचना देकर बुलाया।

Jaipur: After an altercation, a eunuch was strangulated to death with a drum rope, three accused arrested.

Jaipur: After an altercation, a eunuch was strangulated to death with a drum rope, three accused arrested.

Jaipur: After an altercation, a eunuch was strangulated to death with a drum rope, three accused arrested.

Jaipur: After an altercation, a eunuch was strangulated to death with a drum rope, three accused arrested.

Jaipur: After an altercation, a eunuch was strangulated to death with a drum rope, three accused arrested.