Jamaika Kepat: काशी दौरे पर आ रहे हैं जमैका के पीएम, प्रशासनिक तैयारी अंतिम दौर में

 
Jamaica Kepat
Whatsapp Channel Join Now
जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस का 2 अक्टूबर को वाराणसी आने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार ये धार्मिक स्थलों पर जाएंगे और नौका विहार भी करेंगे। वाराणसी में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां अंतिम रूप में हैं और जानकारी ये भी है कि नमो घाट भी जा सकते हैं।

Jamaika Kepat: जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस का 2 अक्टूबर को काशी दौरा प्रस्तावित है। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। बताया जा रहा है कि पीएम एंड्रयू होल्नेस काशी में कई विभिन्न स्थानों और मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए जायेंगे। 

सूत्रों की माने तो  प्रधानमंत्री एंड्रयू नमो घाट का दौरा भी कर सकते हैं। सोमवार को एलआईयू समेत अन्य जांच ऐजेंसियां नमो घाट का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान एलआईयू ने घाट के आसपास रहने वालों का ब्यौरा लिया। लोकल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (एलआईयू) ने लोगों का नाम, पता और मोबाइल नंबर नोट किया। 

घाट पर नाव खड़ी करने वाले नाविकों का नाम नोट किया। माना जा रहा है कि जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस सड़क मार्ग से नमो घाट पहुंचेंगे और फिर मोटर बोट पर सवार होकर वह नौका विहार करेंगे। बता दें कि  इस संबंध में सोमवार दोपहर तक शासन स्तर पर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। 

ज्ञानपुर सुरियावां पुजारी हत्याकांड में एक्शन, प्रभारी निरीक्षक सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित

बावन बीघा तालाब हनुमान मंदिर के पुजारी सीताराम की बीते रविवार की रात में हत्या की जानकारी मिलने के बाद डीआईजी आरपी सिंह, एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर जांच करने के लिए पहुंचे। 

Jamaica Kepat

जहां पाया गया कि उपरोक्त मृतक संग अन्य नागरिकों की ओर से उक्त मंदिर के स्थान पर सुनसान होने के कारण नशे का सेवन करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था, लेकिन प्रभारी निरीक्षक, बीट प्रभारी और दो बीट आरक्षी की ओर से गंभीरता से नहीं लिया गया। 

पूर्व में मंदिर से घंटा चोरी होने पर भी पुलिस की तरफ से लापरवाही बरती गई। कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही बरतने और शिकायत को गंभीरता से न लेने के आरोपों में एसपी ने प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह, बीट प्रभारी उप निरीक्षक रामधनी यादव और दो बीट आरक्षी को निलंबित कर दिया।

मामले की जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को नामित किया। एसपी ने बताया कि घटना के अनावरण के लिए पांच टीमें गठित की गई है।

Jamaica Kepat

Jamaica Kepat

Jamaica Kepat

Jamaica Kepat