Jaunpur Crime News: खुद के अपहरण की झूठी कहानी बनाकर युवक ने मांगी 40 लाख की फिरौती, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
Jaunpur Crime News: जौनपुर के सुरेरी के अड़ियार निवासी सराफा व्यापारी ने खुद के अपहरण की झूठी साजिश रचकर परिजनों से 40 लाख रुपये के फिरौती की मांग की थी। मामले का खुलासा तब हुआ जब तीन दिन से अपहरण का मुकदमा दर्जकर पुलिस मामले का पर्दाफाश करने में जुटी थी।
मंगलवार को सराफा व्यापारी को हीरापट्टी (मलेथू) गांव के गांधी घाट पुल से पकड़ा गया। आरोपी को पकड़कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया। अड़ियार हनुमानगंज बाजार निवासी सूरज गुप्ता (24) पुत्र प्रदीप बीते 19 अक्तूबर की सुबह घर से निकला था और देर शाम तक घर वापस नहीं आया था।
परिजन काफी खोजबीन किए, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। वहीं, शनिवार की सुबह सूरज के चाचा राजीव के व्हाट्सएप पर सूरज के ही व्हाट्सएप से अपरहण कर लेने और 40 लाख रुपये फिरौती मांगने का धमकी भरा मैसेज आया।
मैसेज मिलते ही परिजन परेशान हो गए और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई थी। इसमें पुलिस द्वारा पांच टीमें गठित करके छानबीन और दबिश देनी शुरू हुई।
सोमवार की दोपहर पुलिस को अपहृत सूरज का लोकेशन मिल गया, जिस पर पुलिस तत्परता बरती हुई थी। वहीं, मंगलवार की भोर में साढ़े चार बजे थाना क्षेत्र के ही हीरापट्टी गांव के समीप गांधी घाट पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, युवक घर से गायब हुआ था और परिजनों को अपहरण की झूठी सूचना दे रहा था। फिर मोबाइल का सिम निकालकर दूसरे सिम से वाट्सएप पर मैसेज भेजकर परिजनों से 40 लाख रुपये की फिरौती मांग कर रहा था।
वहीं, पुलिस ने इस मामले में अपहृत युवक को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया। युवक का वर्ष 2023 में पहले भी भदोही में अपहरण होने की सूचना मिली थी फिर यह मड़ियाहूं के पास मिला था। इस बाबत एडिशनल एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि खुद के अपहरण की झूठी सूचना युवक द्वारा दी गई थी, जिसका राज फॉस हो गया है और युवक पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है।