Kanpur : तेरह मिनट में निपटी शादी, पिता ने किया हंगामा, दरोगा पर लगाये आरोप

 
Kanpur: Marriage settled in thirteen minutes, father created ruckus, accused Inspector
Whatsapp Channel Join Now
युवती के पिता के थाने पहुंचकर शादी रोकने के चलते जल्दबाजी में फेरे और आशीर्वाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजकर 33 मिनट पर पहला फेरा शुरू हुआ और पौने एक बजे फेरे एवं आशीर्वाद कार्यक्रम संपन्न होकर प्रेमी युगल थाने से चले गए।

Kanpur : औरैया जिले में पिता के लाख विरोध के बाद भी युवती ने थाना परिसर में स्थित मंदिर में मनचाहे युवक के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। बैंड बाजा तो नहीं था, लेकिन पुजारी ने बाकायदा सात फेरे कराए। फेरों के बीच में पहुंचे पिता ने बेटी को रोकने का प्रयास भी किया।

मगर वह नहीं रुकी, फेरे लेने व शादी की रस्में पूरी करने के बाद दोनों साथ चले गए। हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच हुई शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रही। शनिवार सुबह दिबियापुर थाने पहुंची औरैया रोड पर रहने वाली युवती शबनम यादव ने बताया कि वह थाने के पीछे रहने वाले ब्राह्मण युवक नितिन से प्रेम करती है, उसी से शादी करना चाहती है।

कुछ देर बाद नितिन भी थाने पहुंच गया। पुलिस ने शबनम के बयान दर्ज किए। बालिग होने के कारण दोनों को जाने दिया। इस बीच युवक के साथियों ने पुजारी को थाने बुला लिया। थाने के गेट पर बने मंदिर के बाहर पुजारी ने वेदी सजाई और फेरे शुरू कराए।

चार फेरे हुए थे, तभी शबनम के पिता एसएस यादव थाने पहुंच गए। उन्होंने फेरे ले रही बेटी को रोककर बात करने का प्रयास किया। मगर युवती ने हाथ झटक कर किसी भी सूरत में उनकी बात करने से इंकार कर दिया। युवती ने पिता ने थाने के अंदर जाकर पुलिस से शादी रोकने की गुहार लगाई।

फेरे कार्यक्रम होने के बाद प्रेमी युगल थाने के बाहर निकल रहा था। तभी दोबारा पिता ने बेटी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुकी। युवती के पिता के थाने पहुंचकर शादी रोकने के चलते जल्दबाजी में फेरे और आशीर्वाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।

शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजकर 33 मिनट पर पहला फेरा शुरू हुआ और पौने एक बजे फेरे एवं आशीर्वाद कार्यक्रम संपन्न होकर प्रेमी युगल थाने से चले गए। थाने के मंदिर में एक दूसरे को माला पहनाकर शादी करने की बात तो कई बार सामने आई। लेकिन पहली बार बाकायदा पुजारी की मौजूदगी में अग्नि के सात फेरे लेकर शादी करना चर्चा का विषय बना रहा।

युवती के पिता एसएस यादव ने बेटी द्वारा थाना परिसर में शादी किए जाने पर पुलिस पर आरोप लगाए। युवती के पिता दरोगा देवेंद्र प्रसाद पर काफी भड़के। पिता ने कहा कि जब उनकी बेटी थाने में पहुंची थी, तो उन्हें भी थाने बुलाना चाहिए था, लेकिन बिना उन्हें बुलाए ही उनकी बेटी को युवक के साथ जाने दिया गया। यही नहीं उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में शादी होने का आरोप लगाया। कहा कि इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी।

वही एसपी चारु निगम ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक प्रेमी युगल के थाने में आने की जानकारी मिली। जानकारी करने पर पता चला कि दोनों बालिग है। इनके परिवार के लोगों को संबंधों पर आपत्ति थी।

दोनों को डर था कि परिवार वाले कोई फर्जी मुकदमा न लिखा दें, इस पर थाने आकर सुरक्षा की मांग की थी। दोनों एक पंडित को लेकर आए, थाने में सांकेतिक शादी की है। जो आरोप लगाए गए हैं, उसकी पुष्टि नहीं हुई है। जो भी प्रार्थना पत्र मिलता है, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

Kanpur: Marriage settled in thirteen minutes, father created ruckus, accused Inspector

Kanpur: Marriage settled in thirteen minutes, father created ruckus, accused Inspector

Kanpur: Marriage settled in thirteen minutes, father created ruckus, accused Inspector

Kanpur: Marriage settled in thirteen minutes, father created ruckus, accused Inspector

Kanpur: Marriage settled in thirteen minutes, father created ruckus, accused Inspector