Kashi Vishwanath: बाबा की प्रतिमा महंत आवास से निकालने पर लगी रोक, पुलिस व मंदिर प्रशासन पर लगाया ये आरोप
Kashi Vishwnath: काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत आवास से बाबा की पंचबदन चल प्रतिमा बाहर न निकाली जा सके इसके लिए प्रशासन ने सुबह से ही पुलिस फोर्स तैनात कर दी। टेढीनीम स्थित महंत आवास पर श्रावण पूर्णिमा की तिथि पर जहां भक्तों की भीड़ हुआ करती थी, वहां पुलिस फोर्स देखकर दर्शन के लिए आए भक्तों ने खुद को असहज महसूस किया।
परंपरा के अनुसार विश्वनाथ मंदिर में झूलनोत्सव से पहले मंहत आवास पर बाबा की पंचबदन प्रतिमा का विशेष शृंगार किया गया। विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने के तिरोधान के उपरांत शिव पार्वती एवं प्रथमेश गणेश का पारंपरिक रूप से शृंगार एवं पूजन किया गया। महंत आवास पर बाबा के इस स्वरूप का दर्शन करने आने वाले भक्तों को भी पुलिस ने महंत आवास तक जाने नहीं दिया।
पुलिस ने भक्तों को यह कह कर लौटा दिया कि यहां पर कोई आयोजन नहीं हो रहा है। सारे आयोजन विश्वनाथ मंदिर में ही किए जा रहे हैं। महंत परिवार ने जिला प्रशासन की इस कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। महंत परिवार के सदस्यों का कहना है कि परिवार के आपसी विवाद को आधार बनाकर जो कार्रवाई जिला प्रशासन और विश्वनाथ मंदिर प्रबंधन द्वारा की जा रही है।
वह सीधे-सीधे काशी की लोक परंपरा के साथ खिलवाड़ किया जाना है। डॉक्टर कुलपति तिवारी के पुत्र पंडित वाचस्पति तिवारी ने कहा कि जिस मुकदमे को आधार बनाकर जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है वह मुकदमा कई वर्ष पुराना है। यदि ऐसा ही था तो पहले ही परंपरा क्यों नहीं रोक दी गई।
कहा कि वास्तविकता यह है कि काशी विश्वनाथ मंदिर प्रबंधन, काशी की जनता से जुड़ी सभी परंपराओं पर अपना आधिपत्य जमाना चाहता है और इसी आधिपत्य को बनाए बनाने की दिशा में यह कदम उठाया गया है।