Loksabha Election 2024: वाराणसी में गठबंधन प्रत्याशी अजय राय ने कहा जनता को गुमराह करने के लिए भाजपा नेता कर रहे बयानबाजी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मारपीट
Loksabha Election 2024: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हुआ है। कोई भी व्यक्ति उसकी एक ईंट तक नहीं हिला सकता है। जनता को गुमराह करने के लिए भाजपा नेता बयानबाजी कर रहे हैं।
बौखलाहट में ही भाजपा के लोग कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मारपीट कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष शनिवार को लहुराबीर स्थित केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर वाराणसी प्रशासन पक्षपातपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पत्र के कई कालम में वांछित सूचना नहीं भरी गई थी। इसके बावजूद आपत्तियां आमंत्रित किए बिना उनके नामांकन पत्र को एकतरफा वैध घोषित कर दिया। अजय राय ने मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा को हटाने की मांग की है।
इसके लिए चुनाव आयोग को पत्र भी भेजा है। उनका आरोप है कि रुद्राक्ष सांस्कृतिक कन्वेंशन सेंटर को भाजपा के चुनावी संवाद के लिए आवंटित किया गया। रोड शो के मार्गों पर विशेष सज्जा-रोशनी में शासकीय-अर्ध शासकीय निकायों ने खर्च किया।
कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन पर अपनी आपत्तियां चुनाव आयोग को ऑनलाइन भेजी हैं। गैंगस्टर मामले में हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने पर अजय राय ने कहा कि उनको प्रताड़ित किया जा रहा है। हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगस्टर प्रकरण में किसी भी तरह की राहत देने से इन्कार कर दिया था।