Love Story Seema Haidar: गले में डाला राधे-राधे का पट्टा, लगाए जय श्रीराम के नारे, सीमा हैदर ने जल चढ़ाकर किया तुलसी पूजन

 
Love Story Seema Haidar: Radhe-Radhe's strap was put around the neck, slogans of Jai Shri Ram were raised, Seema Haider worshiped Tulsi by offering water
Whatsapp Channel Join Now
पबजी पार्टनर सचिन मीणा के प्यार में चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर ने रविवार को तुलसी पूजना किया। सीमा ने गले में राधे-राधे का पट्टा डाला हुआ था। सीमा और उसके बच्चे जय श्री राम के जयकारे लगाते दिखे।

Love Story Seema Haidar: पबजी पार्टनर सचिन मीणा के प्यार में चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से रबूपुरा पहुंची सीमा हैदर की हिंदी, भारतीय पहनावे और पूजा-पाठ की जानकारी से स्थानीय निवासी हैरान हैं। रविवार को सीमा ने तुलसी पूजन किया। उसने गले में लाल रंग का राधे-राधे लिखा स्कार्फ पहनकर माता तुलसी को जल चढ़ाया। 

सीमा कहती है कि पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्में खूब देखी जाती हैं। वह मोबाइल पर फिल्में देखती है। इससे उसे हिंदुस्तान पहनावे और तौर-तरीके की बखूबी जानकारी है। उसने तेनालीरामा सीरियल देखकर अच्छी हिंदी बोलना सीखी है।

Love Story Seema Haidar: Radhe-Radhe's strap was put around the neck, slogans of Jai Shri Ram were raised, Seema Haider worshiped Tulsi by offering water

सीमा ने बताया कि नेपाल में सात दिन तक सचिन के साथ समय बिताने के दौरान बॉलीवुड फिल्म के गीतों पर उसने लगभग 100 रील बनाईं थीं। इधर, सचिन के परिजन सीमा का धर्म परिवर्तन कराने की औपचारिकताओं के संबंध में जानकारों से सलाह ले रहे हैं।

सचिन मीणा के घर दूसरे दिन भी मीडियाकर्मी और सीमा हैदर से मिलने वालों का जमावड़ा लगा रहा। सीमा और सचिन की प्रेम कहानी में विदेश में बैठे लोग भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसके चलते मीडियाकर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में यू-ट्यूबर भी रबूपुरा पहुंचकर सीमा और सचिन से मुलाकात कर रहे हैं। रविवार को सीमा ने गले में राधे-राधे का पट्टा डाला हुआ था।

Love Story Seema Haidar: Radhe-Radhe's strap was put around the neck, slogans of Jai Shri Ram were raised, Seema Haider worshiped Tulsi by offering water

नेपाल में सचिन ने सीमा की सिंदूर से भरी थी मांग - सीमा और उसके बच्चे जय श्री राम के जयकारे लगाते दिखे। कभी चिकन बिरयानी पंसद करने वाली सीमा अब शाकाहारी बन चुकी है। सचिन का कहना है कि उनके घर में लहसुन का भी सेवन नहीं होता।

सीमा ने बताया कि मार्च में जब वह पहली बार पाकिस्तान से नेपाल सचिन से मिलने पहुंची थी तो उसे लगा था कि उसका सपना हकीकत हो गया है। नेपाल में सचिन ने सीमा की मांग सिंदूर से भरी थी और एक दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया था।

Love Story Seema Haidar: Radhe-Radhe's strap was put around the neck, slogans of Jai Shri Ram were raised, Seema Haider worshiped Tulsi by offering water

नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गई थी सीमा - आपको बता दें कि पाकिस्तान के कराची निवासी सीमा हैदर और रबूपुरा के सचिन मीणा के बीच पबजी गेम खेलने के दौरान जान-पहचान हुई थी। वीडियो कॉलिंग के जरिये नजदीकियां बढ़ने के बाद सीमा 13 मई नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गई थी। 

Love Story Seema Haidar: Radhe-Radhe's strap was put around the neck, slogans of Jai Shri Ram were raised, Seema Haider worshiped Tulsi by offering water

चार बच्चों संग रबूपुरा पहुंची सीमा आंबेडकर नगर में किराये पर मकान लेकर सचिन के साथ रहने लगी। मामले की भनक पुलिस को लगते ही सीमा चार बच्चों और सचिन के साथ फरार हो गई। पुलिस टीम ने सभी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा था। 

सचिन, उसके पिता नेत्रपाल और सीमा को गिरफ्तार कर बीते मंगलवार को न्यायालय में पेश किया था। न्यायालय के आदेश पर तीनों को जेल भेजा गया था। न्यायालय ने बच्चों की आयु कम होने के कारण उनकी मां सीमा के साथ जेल भेजा था। सीमा हैदर और सचिन की जमानत याचिका पर सुनवाई कर वकील उनके प्यार, चार बच्चों और सीमा की सुरक्षा का हवाला दिया। इसके बाद न्यायालय ने दोनों को जमानत दे दी।

Love Story Seema Haidar: Radhe-Radhe's strap was put around the neck, slogans of Jai Shri Ram were raised, Seema Haider worshiped Tulsi by offering water

धोखाधड़ी की धारा लगाने की तैयारी में थी पुलिस - सीमा और सचिन के पास से पुलिस ने तीन आधार कार्ड बरामद किए थे। बताया गया है कि ये आधार कार्ड फर्जी थे। इन आधार कार्ड में एडिट कर सीमा को सचिन की पत्नी बताया गया था। पुलिस इस मामले में धोखाधड़ी की धारा भी लगाने की तैयारी में थी। मामले में दांडिक प्रावधान नहीं होने के कारण द पासपोर्ट एक्ट की धारा-3,4,5 को भी केस से हटा दी गई हैं।

सीमा हैदर को वर्तमान पता नहीं बदलने का आदेश  - सचिन और सीमा के वकील हेमंत कृष्ण पाराशर ने बताया कि न्यायालय ने सीमा हैदर को वर्तमान पता नहीं बदलने का आदेश दिया है। सीमा का वर्तमान पता जमानत याचिका में सचिन का रबूपुरा स्थित घर लिखा गया है। इसलिए सीमा हैदर को केस चलने या न्यायालय के अगले आदेश तक सचिन के घर पर ही रहेगी।

Love Story Seema Haidar: Radhe-Radhe's strap was put around the neck, slogans of Jai Shri Ram were raised, Seema Haider worshiped Tulsi by offering water

वहीं, सचिन व सीमा हैदर के वकील  हेमंत कृष्ण पाराशर ने कहा कि सचिन और सीमा एक दूसरे से प्यार करते हैं। मार्च में काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में दोनों ने शादी कर ली थी। इसके बाद सीमा ने नेपाल बॉर्डर से रबुपूरा चली आई। वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। ऐसे में सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा। कोर्ट ने पहले सचिन के पिता और फिर सचिन व सीमा हैदर को जमानत दी।