Lucknow News: बनारस व्यापार समिति ने किया मोहसिन रजा से मुलाकात व सौंपा पत्र
Lucknow News: लखनउ। बुधवार को वाराणसी से बनारस व्यापार समिति का एक प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश की राजधानी पहुंचा और भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा सदस्य सदस्य, अध्यक्ष हज कमेटी आफ इंडिया उत्तर प्रदेश, अध्यक्ष राज्य समिति व उत्तर प्रदेश खेल कल्याण संघ के मोहसिन रजा से लखनऊ जाकर बनारस व्यापार समिति के संस्थापक संयोजक शेख आसिफ, संरक्षक ऐनुद्दीन ऐनु व अध्यक्ष साजिद गुड्डू, के साथ एक प्रतिनिधि मण्डल
लखनउ पहुंचा व श्री रजा को एक पत्रक सौंपा। जिसमें दर्शाया गया है कि देश की आन, बान, शान और भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां का गेट जो वाराणसी स्मार्ट सिटी के द्वारा बंद कर दिया गया है। उसको पुनः खुलवाने के संबंध
में मोहसिन रजा के द्वारा आश्वासन दिया गया और कहा गया कि आपके पत्र को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेज रहा हूं और उम्मीद है कि इस पत्र पर कोई निर्णय अवश्य लिया जायेगा। जिस पर प्रतिनिधि मण्डल के द्वारा मोहसिन रजा का आभार प्रकट किया गया।
साथ ही विभिन्न मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया। उक्त अवसर पर शेख आसिफ, ऐनुद्दीन ऐनु व साजिद गुड्डू के साथ ही आदि लोग उपस्थित रहे।