Lucknow: कॉल करते रहे पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, यहां राजभवन के बाहर गर्भवती का हुआ गर्भपात

 
Lucknow: kept calling but the ambulance did not reach, pregnant woman miscarried outside Raj Bhavan here
Whatsapp Channel Join Now
लखनऊ स्थित राजभवन के सामने एक महिला का गर्भपात हो गया। कॉल करने के बावजूद उसे समय से एंबुलेंस नहीं मिल सकी। मामले पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नाराजगी जताते हुए जांच की बात कही है।

Lucknow: लखनऊ स्थित राजभवन के बाहर एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई। साथ में मौजूद तीमारदार ने कई बार कॉल की पर काफी देर तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। आखिरकार महिला का गर्भपात हो गया। इस मामले में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।

Lucknow: kept calling but the ambulance did not reach, pregnant woman miscarried outside Raj Bhavan here

मलिन बस्ती निवासी ब्रजेश सोनी टीटू की पत्नी रूपा (30) को पांच माह गर्भ था। उसे रविवार सुबह प्रसव पीड़ा होने लगी तो परिजन उसे लेकर झलकारीबाई अस्पताल पहुंचे। यहां किसी ने उसे देखा नहीं। दोपहर करीब 11.45 बजे भाभी रीता के साथ वह रिक्शे से वापस मॉल एवेन्यू घर जा रही थी तभी राजभवन के पास ही तेज प्रसव पीड़ा हुई।

Lucknow: kept calling but the ambulance did not reach, pregnant woman miscarried outside Raj Bhavan here

वहां तीमारदार ने एंबुलेंस सेवा पर कॉल किया लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। महिला का सड़क पर ही गर्भपात हो गया। सूचना पर चौकी इंचार्ज भानु प्रताप सिंह महिला सिपाही मृदुला व अन्य पुलिसवालों के साथ पहुंचे।

Lucknow: kept calling but the ambulance did not reach, pregnant woman miscarried outside Raj Bhavan here

उनके पहुंचने के बाद ही एंबुलेंस सेवा 108 पहुंची। खून से लथपथ महिला को उसकी भाभी व सिपाही साथ लेकर झलकारीबाई अस्पताल पहुंचे। वहां मौके पर कोई डॉक्टर नहीं मिली। पुलिस ने महिला को लेबर रूम पहुंचवाया। उसके बाद उसका इलाज शुरू हुआ। मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि वह मामले की जांच करवाएंगे। मामले में दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Lucknow: kept calling but the ambulance did not reach, pregnant woman miscarried outside Raj Bhavan here