Lucknow: ट्रेन हुई 13 घंटे लेट, इलाज के लिए जा रही बच्ची ने रास्ते में तोड़ा दम
Lucknow: बढ़ती ठंड और कोहरे की वजह से ट्रेनों की समय सारिणी पूरी तरह से प्रभावित है। इसी दौरान, हमसफर एक्सप्रेस में सफर कर रही एक बच्ची की मौत ने इस स्थिति की भयावहता को उजागर किया। ऐशबाग स्टेशन पर जब रेलवे डॉक्टरों ने बच्ची की जांच की, तब उसकी मौत की पुष्टि हुई।
यह ट्रेन सुबह करीब 9:45 बजे ऐशबाग स्टेशन पहुंची थी। परिवार दिल्ली एम्स में बच्ची का इलाज कराने जा रहा था। हमसफर एक्सप्रेस (02563) में सफर कर रहे यात्री ने बताया कि बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर मदद के लिए ट्वीट किया गया था।
इस पर पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम ने लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन पर एंबुलेंस सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था। स्टेशन मास्टर और टिकट निरीक्षक को भी सूचना दी गई थी, लेकिन मदद मिलने से पहले बच्ची की सांसें थम चुकी थीं।
मृत बच्ची देवरिया जिले की रहने वाली थी। उसके पिता सद्दाम का कहना है कि बच्ची की तबीयत रास्ते में अचानक बिगड़ गई। जब तक डॉक्टरों की टीम पहुंची, तब तक उसे बचाना संभव नहीं हो सका।