Mahakumbh 2025: जाम में फंसे 700 श्रद्धालुओं ने 16 दिन में किए 10 लाख दान

 
Mahakumbh 2025
Whatsapp Channel Join Now

काशी में भीड़ का आलम यह है कि बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आ रहे भक्त मंदिर को दूर से ही प्रणाम कर लाैट जा रहे हैं। ऑनलाइन दान देकर खुद को संतुष्ट कर रहे हैं। 

Mahakumbh 2025

Kashi Vishwanath Temple : महाकुंभ के पलट प्रवाह में भीषण जाम के चलते विश्वनाथ मंदिर न पहुंच पाने वाले श्रद्धालु अब ऑनलाइन राशि भेजकर बाबा से आशीर्वाद मांग रहे हैं। बीते 16 दिन में 700 श्रद्धालुओं से मंदिर को करीब 10 लाख रुपये ऑनलाइन डोनेशन में मिले हैं। दान करने वाले श्रद्धालुओं ने जाम का भी हवाला दिया है।  

आलोक कुमार ने बाबा विश्वनाथ को 251 रुपये ऑनलाइन चढ़ाया। कमेंट में लिखा कि ट्रैफिक जाम की वजह से मंदिर तक नहीं पहुंच सका। सुलेखा पांडेय ने 5000 रुपये देकर कामना की कि अब जब भी काशी आने का मौका मिले, बिना इंतजार किए ही बाबा के दर्शन मिल जाएं।  

परिमल नाम के श्रद्धालु ने पांच रुपये चढ़ाकर भगवान से प्रार्थना की कि उसे भगवान सबसे अमीर आदमी बना दें। एक छात्र संदीप कुमार ने 21 रुपये देकर परीक्षा में सफल होने का आशीर्वाद मांगा। ये सारे दान काशी विश्वनाथ ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट shrikashivishwanath.org/general/donationlist पर दिए जा रहे हैं।

यहां एक रुपये से लेकर अधिकतम 50 हजार रुपये तक दान किया गया है। सबसे ज्यादा 50 हजार रुपये राजेश वैद्युला ने मंदिर की बेहतरी के नाम पर दिए। इसके बाद 25 हजार रुपये की राशि दक्षिण के एक भक्त माचिराजु आदित्य प्रगदा ने दिया। कमेंट में लिखा कि उसे पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई है। उसका नाम शिव अभिरक्षित प्रगदा है। 

कई श्रद्धालुओं ने परिजनों को कैंसर से बचाने की कामना से दान किया। वहीं, एक दक्षिण भारतीय श्रद्धालु ने 58 रुपये का ट्रांजेक्शन करते हुए लिखा कि भगवान उसके दुश्मनों को मिटा दे। कई श्रद्धालुओं ने परिजनों की पुण्यतिथि के लिए तो कई ने गीत ही लिख दिया। 

दो भक्तों ने मंदिर के मेटेनेंस और निर्माण की कामना कर पैसे भेजे हैं। एक श्रद्धालु रोशन झा ने 500 रुपये देकर लिखा कि उसकी मां का कैंसर जल्द ठीक हो जाए। दक्षिण भारत के भक्त ने जल्द शादी होने की कामना कर 1100 रुपये दान किया। 

मंदिर प्रशासन 5000 से एक लाख रुपये तक देने वाले भक्तों को एप्रेसिएशन सर्टिफिकेट, रुद्राक्ष की माला, अंगवस्त्रम् और एक साल में एक रुद्राभिषेक या सुगम दर्शन की सुविधा देता है। एक लाख से 11 लाख तक दान करने वालों को 5 शास्त्री से रुद्राभिषेक या सुगम दर्शन और 11 लाख से ऊपर डोनेट करने वालों को 10 साल तक पांच शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने और सुगम दर्शन की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए एक क्यूआर कोड से लैस कार्ड दिया जाएगा।

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025