Mahakumbh 2025: प्रशासन ने मानी अखिलेश यादव की राय, हजारों लोगों को मिला फायदा

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से लोग आ रहे हैं। स्थिति यह है कि प्रयागराज में लाखों लोग पहुंच चुके हैं, जिस वजह से शहर में जबरदस्त भीड़ हो गई है। इतना ही नहीं, प्रयागराज जाने वाले प्रमुख रास्तों में भारी जाम लगा हुआ है।
गाड़ियों की लंबी कतारों और महाजाम की स्थिति को देखते हुए भदोही प्रशासन ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की राय को मान लिया है, जिससे कई लोगों को फायदा मिल रहा है। दरअसल, रविवार को हाईवे पर काफी जाम लगा है, जिससे कई किलोमीटर तक गाड़ियां कतार में खड़ी रहीं और धीमी रफ्तार पर रेंगती रहीं।
इस स्थिति को देखते हुए भदोही प्रशासन ने जिले के सभी टोल प्लाजा को फ्री करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय सिर्फ अस्थायी रूप से लिया है, जिससे वाहनों की आवाजाही तेजी से हो सके। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने महाकुंभ की वजह से भारी जाम को देखते हुए योगी सरकार के सामने एक मांग रखी थी।
सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया X पर लिखा, “महाकुंभ के अवसर पर उप्र में वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए, इससे यात्रा की बाधा भी कम होगी और जाम का संकट भी। जब फिल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है तो महाकुंभ के महापर्व पर गाड़ियों को कर मुक्त क्यों नहीं?”