Mahakumbh 2025: 24 घंटे से जाम में फंसे बेहाल यात्री खिड़की से चिल्लाते रहे पानी-पानी

Mahakumbh 2025:प्रयागराज महाकुंभ के पलट प्रवाह से सड़कों पर वाहनों का रेला उमड़ रहा है। प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे की एक लेन 24 घंटे से जाम से जकड़ी हुई है। प्रयागराज से आने वाली लेन पर रविवार की यत से वाहनों की कतारें लग गई थीं, जो सोमवार की शाम तक बनी रही। ऐसे में वाहन रेंगते नजर आए।
हालांकि प्रयागराज जाने वाली लेन पर वाहन कम रहे। रविवार को चार लाख तो सोमवार को पांच लाख से ज्यादा वाहनों का आवागमन हुआ। मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर सबसे ज्यादा बाहन बिहार के दिख रहे हैं। इसके बाद झारखंड, ओडिशा आदि राज्यों वाहनों का भी आवागमन हो रहा है।
प्रयागराज से लौटने वाले बिहार के लोग मिजापुर मार्ग का प्रयोग कर रहे हैं। प्रयागराज से आने वाली लेन पर वाहनों की कतार सुबह से शाम तक लगी रही। श्रधालुओ के वाहनों के साथ रात में बरातियों के वाहनों का भी दबाव बढ़ गया, जिससे भीषण जाम लगा रहा। कई बरातें भी जाम में फंसी रहीं।
यातायात प्रभारी विपिन पांडेय ने बताया कि विंध्याचल के पुराने वीआईपी गेट से नटवा तक और शास्त्री पुल के पास वाहनों की कतार लगी है। बताया कि पांच लाख से ज्यादा वाहनों का आवागमन हुआ है। गया से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक 200 किमी की दूरी तय करने में पांच घंटे का समय लगता है, लेकिन कुंभ स्पेशल ट्रेन 12 घंटे में भी यह दूरी तय नहीं कर पा रही हैं।
यही हाल प्रयागराज के लिए चल रहीं स्पेशल ट्रेनों का है। ये ट्रेनें प्रयागराज की दूरी आठ से दस घंटे में तय कर रही है। इसके चलते कुंभ स्पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन कराकर यात्रा करने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए जाने और वहां से आने वाले यात्रियों की संख्या कम नहीं हो रही है।
स्पेशल ट्रेनों में भी यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। एसी कोच में ज्यादा यात्री होने के कारण बेचैनी होने पर उसकी खिड़कियों तक तोड़ दी जा रही हैं। सोमवार को पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर आई श्रीगंगानगर-बौनों स्पेशल ट्रेन के एसी कोच के शीशे गायब दिखे और र अंदर से बात्री पानी-पानी चिल्लाते रहे।
प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले यात्रियों की भीड़ कम नहीं हो रही है। लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने के बाद भी पोडोडीयू जंक्शन पर लगातार भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को भी प्रयागराज से लौटने और यहां से प्रयागराज जाने वालों की स्टेशन पर भीड़ लगी रही। सोमवार को करीब डेढ़ लाख यात्री पौडीडीयू जंक्शन पर पहुंचे।