Mahakumbh 2025: कुंभ स्नान कर लौट रहे थे श्रद्धालु, अनियंत्रित क्रूज़र ट्रक से टकराई, महिला सहित 9 घायल

 
Mahakumbh 2025
Whatsapp Channel Join Now

प्रयागराज महाकुंभ से स्नान के बाद काशी की ओर आती हुई क्रूजर खड़ी ट्रक से टकरा गई। इस दौरान महिला सहित नौ लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है।

Mahakumbh 2025: मिर्जामुराद क्षेत्र के भीखीपुर गांव के नेशनल हाईवे पर एक पेट्रोलपम्प के समीप बुद्धवार को प्रयागराज से वाराणसी की तरफ  काशी दर्शन के लिए जा रही एक  क्रूज़र जीप अनियंत्रित हो चलती ट्रक में पीछे  से जा भिड़ी ।जिसमें महिला सहित 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

जानकारी के अनुसार लातूर महाराष्ट्र से लगभग दर्जन भर  दर्शनार्थी प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कर वाराणसी काशी विश्वनाथ दर्शन करने जा रहे थे की भीखीपुर ( मिर्जामुराद ) गांव के समीप नेशनल हाईवे पर एक चलती ट्रक में पीछे से क्रूज़र कार जा भिड़ी।

जिसमें दत्ता प्रस्वामी  उम्र 55, जीवन मैन चट्टे 54 वर्ष,  शिव कांता  उम्र 40 वर्ष, भारतीय गोखले उम्र 45 वर्ष, लक्ष्मी मड़पती  42 वर्ष, शशिकला उम्र 44 वर्ष, शकुंतला  उम्र 46 वर्ष, कुसुम पुदाले उम्र 60 वर्ष, संजीता उम्र 52 वर्ष सभी निवासी लातूर ( महाराष्ट्र ) गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने एंबुलेंस के सहायता से सभी गंभीर रूप से घायलों को ट्रामा सेंटर भेज दिया। वही दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। इधर पुलिस ट्रक को अपने क़ब्जे में ले लिया।

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025