Mahakumbh 2025: वाराणसी कैंट स्टेशन परिसर 'नो व्हीकल जोन' घोषित, बैरिकेडिंग कर रास्ता किया गया बंद

 
Mahakumbh 2025
Whatsapp Channel Join Now

काशी में महाकुंभ का पलट प्रवाह होने के चलते स्टेशनों पर भारी भीड़ हो रही है। ऐसे में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कैंट स्टेशन परिसर को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। 

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के पलट प्रवाह की भीड़ को देखते हुए कैंट स्टेशन परिसर को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। कैंट स्टेशन परिसर के सभी प्रवेश और निकास मार्ग को बैरिकेडिंग से बंद कर दिया गया। सिर्फ रेल अधिकारियों और बड़े नेताओं की गाड़ियों को ही पार्सल गेट से एंट्री है।

मालगोदाम रोड पार्सल गेट के पास बैरियर लगाकर स्टेशन परिसर की ओर जाने वाली गाड़ियों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया में अस्थायी पुलिस चौकी भी बनाई गई है। कैंट फ्लाईओवर के नीचे से स्टेशन आने वाले रास्ते पर भी आरपीएफ, जीआरपी ने बैरिकेडिंग की है। सिर्फ पैदल यात्रियों की आवाजाही पर छूट है।

सोमवार की शाम में इतनी भीड़ थी कि यात्रियों को सर्कुलेटिंग एरिया में ही रोक दिया गया। यात्री हॉल से प्लेटफॉर्म पर जाने वाले मार्ग पर कॉमर्शियल और आरपीएफ की तैनाती की गई है, जो प्लेटफॉर्म पर जाने वाले यात्रियों का टिकट चेक करने के बाद ही और ट्रेन आने पर ही एंट्री दे रहे हैं।

द्वितीय प्रवेश द्वार पर भी कॉमर्शियल स्टाफ को लगाया गया है, जो कि श्रद्धालुओं को ट्रेन प्लेटफॉर्म पर लग जाने के बाद एंट्री दे रहे हैं। 24 घंटे में कैंट स्टेशन पर दो से ढाई लाख यात्रियों की आवाजाही हो रही है। स्पेशल के अलावा नियमित ट्रेनों में भीड़ बरकरार है।

लंबी दूरी की नियमित ट्रेनों के सभी कोच ठसाठस हैं। जनरल से लेकर एसी कोच तक सबका एक जैसा हाल है। एसी का टिकट लेने वाले यात्री अपने सीट पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं है। पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस स्टेशन पर भी भीड़ बेकाबू रही।

प्रयागराज आवाजाही करने वाले सबसे अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ यहीं उमड़ रही है। दोपहर से शाम तक बनारस स्टेशन का फर्स्ट एफओबी दिन भर चोक रहा। श्रद्धालुओं को संभालने में आरपीएफ और जीआरपी हांफ गई। सर्कुलेटिंग एरिया बाहरी गाड़ियों से पटा रहा।

यात्री हॉल, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्मों पर यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ नजर आईं। बनारस स्टेशन पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देख प्लेटफार्मों पर रस्सी से बैरिकेडिंग की गई है। भीड़ प्रबंधन के तहत प्लेटफॉर्म के बीच में रस्सी लगाई गई है। एक तरफ से यात्री जा रहे हैं, दूसरी तरफ से आ रहे हैं।

यह प्रयोग श्रद्धालुओं को काफी राहत देने वाला रहा। रात में शिवगंगा और बनारस सुपरफास्ट के समय यात्रियों की भीड़ ज्यादा रही। एफओबी पर एक जगह यात्रियों को इकट्ठा नहीं होने दिया गया। 

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025