Mahakumbh 2025: विधायक नीलकंठ तिवारी के मार्गदर्शन में हुई श्रद्धालुओं की सेवा

Mahakumbh 2025: वाराणसी। प्रयागराज महाकुम्भ से काशी में हो पलट प्रवाह में काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं काशी में आने वाले श्रद्धालुओं की खाने पीने की व्यवस्था को लेकर काशी के तमाम स्वयं संस्थाओं के द्वारा जगह जगह पर भण्डारे के साथ ही नाश्ता वगैरह का व्यवस्था निःशुल्क किया जा रहा है।
इसी क्रम में काशी आये हुए श्रद्धालुओं की सेवा में वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी के मार्गदर्शन में नीचीबाग स्थित भाजपा कार्यालय के पास विगत 1 सप्ताह से सुबह से रात्रि तक श्रद्धालुओं में चाय, पानी, बिस्किट, तहरी, हलवा इत्यादि का वितरण अतिथि देवो भवः की भावना से किया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजीव सिंह डब्बू मंडल अध्यक्ष, पार्षद श्रवण गुप्ता, अमरेश गुप्ता, मनीष गुप्ता, पार्षद इन्द्रेश सिंह, संजय केशरी, दीपक सेठ, मुकेश पटेल, बच्चा सिंह, श्याम जी गुप्ता, गगन मिश्रा, अखिलेश गुप्ता, रोहित जायसवाल, वैभव, ऊषा जी, संदीप केशरी, रॉकी केशरी, आदि कार्यकर्ता पूरी श्रद्धा के साथ वितरण कार्यक्रम में सहयोग कर रहे है।