Mirzapur Crime: पति, पत्नी, और वो के चक्कर में गई एक की जान, दोस्त ने किया दोस्ती का कत्ल
Mirzapur Crime: सक्तेशगढ़ स्थित अड़गड़ानंद आश्रम के पास मिली लाश का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पत्नी से अवैध संबंध के शक में दोस्त ने अपने यार की हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया था। अवैध संबंध के शक में दोस्त की गला दबाकर हत्या की थी।
जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। इस दौरान पुलिस ने आरोपी तो गिऱफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूलते हुए चौकाने वाला खुलासा किया। बता दें कि जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्र के सक्तेशगढ़ आश्रम के समीप एक व्यक्ति की लाश मिली थी।
लाश को देखने के बाद प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हो गया था कि उसकी हत्या कर लाश को फेंका गया है। पुलिस ने लाश की पहचान विकास मौर्या के रुप में की। जिसके बाद विकास मौर्या के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। इस दौरान पुलिस के हाथ कुछ सबूत लगे और फिर शक के आधार पर प्रदीप चौहान को गिरफ्तार किया।
पुलिस की पूछताछ में प्रदीप चौहान ने बताया कि उसको शक था कि पत्नी औऱ विकास के अवैध संबंध है। जिसके बाद प्लानिंग कर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद उसकी लाश, कपड़ा और मोबाइल को छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।