Mirzapur News: विंध्यवासिनी मंदिर की पताका पर चढ़ा युवक, कड़ी मशक्कत के बाद उतारा गया

 
Mirzapur News
Whatsapp Channel Join Now

मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर की पताका पर यह युवक कब चढ़ा किसी ने नहीं देखा। शीर्ष की सफाई करते वक्त जब लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। लोग उसे नीचे उतारने की कवायद करने लगे।

Mirzapur News

Vindhyachal Mandir: मां विंध्यवासिनी मंदिर की पताका पर शनिवार की रात एक युवक चढ़ गया। वह 60 फीट ऊंची पताका (ध्वज) के शीर्ष पर पहुंचकर उसकी सफाई करने लगा। यह देख आसपास मौजूद लोगों की सांसें अटक गईं।

तीर्थ पुरोहितों के काफी समझाने-बुझाने के बाद वह नीचे उतरा और भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार लग रहा था। रविवार को एक वीडियो तेजी के वायरल होने लगा, जिसमें एक युवक मां विंध्यवासिनी मंदिर में लगी पताका पर चढ़ा है और कपड़े से उसकी सफाई करता दिख रहा है।

बताया जा रहा है कि आधी रात के बाद युवक पताका पर चढ़ गया था। यह देखकर तीर्थ पुरोहित सन्न रह गए।  उन्होंने काफी देर तक युवक को समझाया-बुझाया, जब वह नीचे उतरा और भाग गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि मंदिर परिसर में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी होने के बावजूद यह घटना कैसे हुई।

इससे मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पताका के ऊपरी भाग में सोना लगा है। ऐसे में पताका पर किसी का चढ़ना और फिर वहां से भाग जाना सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है। यह हाल तब है जब परिसर ही नहीं पूरे इलाके में हाई रेजूल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं।

Mirzapur News

Mirzapur News

Mirzapur News

Mirzapur News