Mission Shakti Phasa 05: मिशन शक्ति के तहत एक दिन की सीडीओ बनी ज्योति व सानिया सक्सेना बनी पुलिस अधीक्षक, की जनसुनवाई

 
Mission Shakti Phase 05
Whatsapp Channel Join Now
मऊ में मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत बृहस्पतिवार को एक दिन के लिए दो दिव्यांग छात्राओं को जिले के सीडीओ और पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य किया।

Mission Shakti Phasa 05: मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5 के तहत अमरवाड़ी विद्यालय ताजोपुर के कक्षा 10 की मूक बधिर छात्रा ज्योति यादव ने मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्य किया। कार्यालय में उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी द्वारा उनके विभागो में संचालित योजनाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश भी दिया। 

इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी के रूप में ज्योति यादव ने विकास भवन स्थित समस्त कार्यालयो का निरीक्षण किया। इस दौरान डीडीओ कार्यालय में दो कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाने पर उनका एक दिन का वेतन बाधित करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कार्यालय में साफ सफाई एवं अभिलेखों का रखरखाव ठीक ढंग से भी करने को कहा। जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता तेतरी देवी पत्नी राजनाथ ग्राम गढ़वा विकासखंड रतनपुरा द्वारा आवास की समस्या की शिकायत की गई।

इसके संदर्भ में नामित मुख्य विकास अधिकारी ने परियोजना निदेशक को तत्काल इस पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के रूप में अमरवाणी की सानिया सक्सेना ने सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक एसपी कार्यालय में आए फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद इसमें ठोस कदम उठाने का दिशा निर्देश संबंधित थाना प्रभारियों को दिया।

इस दौरान सानिया ने एसपी इलामारन जी के साथ पुलिस अधिकारियों के साथ त्यौहारों को लेकर बैठक भी की। सीडीओ-एसपी बनी दोनों छात्राओं को एसपी इलामारन जी, सीडीओ प्रशांत नागर सहयोग करते रहे।

इस पूरी प्रक्रिया के दौरान सांकेतिक टीचर द्वारा भी विशेष सहयोग दिया गया एवं अधिकारियों, कर्मचारियों तथा शिकायतकर्ताओं की सुनवाई के दौरान संवाद के माध्यम से समस्याओं को बताने तथा नामित मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए सांकेतिक निर्देशों से लोगों को अवगत भी कराया।

Mission Shakti Phase 05

Mission Shakti Phase 05

Mission Shakti Phase 05

Mission Shakti Phase 05