Mission Shakti Phase 0.5: मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के तहत किया गया मूल्यांकन

 
Mission Shakti Phase 0.5
Whatsapp Channel Join Now

Mission Shakti Phase 0.5: वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी में महिलाओ एवं बालिकाओ की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये संचालित ‘यू०पी० मिशन शक्ति फेज-05 अभियान‘ का मूल्यांकन प्रभाग, राज्य नियोजन संस्थान, नियोजन विभाग, उ०प्र० लखनऊ के ज्येष्ठ मूल्याकंन अधिकारी, डा० सन्तराम द्वारा मूल्यांकन किया गया।

बताते चले कि शासन के निर्णयानुसार प्रदेश में महिलाओ एवं बालिकाओ की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन के लिये संचालित यू०पी० मिशन शक्ति अभियान फेज-01 से लेकर फेज-05 तक के मूल्यान हेतु प्रदेश में रैण्डम पद्धति के आधार पर जनपदो का चयन कर उक्त शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर मूल्यांकन प्रभाग, राज्य नियोजन संस्थान, नियोजन विभाग, उ०प्र० लखनऊ के ज्येष्ठ मूल्याकंन अधिकारी, डा० सन्तराम द्वारा सम्पादित किया जा रहा है।

उक्त मूल्याकंन कार्य हेतु मूल्यांकन प्रभाग, राज्य नियोजन संस्थान, नियोजन विभाग, उ०प्र० लखनऊ के ज्येष्ठ मूल्याकंन अधिकारी, डा० सन्तराम द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी में मूल्यांकन कार्य हेतु यू०पी० मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत संपादित कार्यों के प्रकृति उपयोगिता तथा प्रभाव के संबंध में स्थलीय निरीक्षण के साथ-साथ लाभार्थियों से साक्षात्कार गृह विभाग (पुलिस) महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन,

महिला कल्याण विभाग, बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्रावधिक शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कृषि, चिकित्सा शिक्षा, औद्योगिक, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, परिवहन, नगर विकास, नगर निगम, आवास विकास एवं शहरी नियोजन, न्याय समाज कल्याण, श्रम, संस्कृति, पशु-पालन, दुग्ध, चीनी उद्योग, गन्ना चिकास सूक्ष्म लघु, मध्यम उद्यम उद्योगा हथकर्चा एवं वस्त्र उद्योग, वन विभाग, खाद्य

रसद, बाल विकास पुष्टाहार, अल्पसंख्यक कल्याण, युवा कल्याण, राजस्व, सहकारिता तथा सूचना एवं जनसम्पर्क, विभागों के अधिकारियों से मूल्यांकन किया गया तथा यू०पी० मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत संपादित कार्यों की बारिकियों से अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इस दौरान ममता रानी चैधरी, अपर पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध वाराणसी, सुधाकर शरण पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी, व अनिल कुमार शर्मा, प्रभारी महिला सम्बन्धी शाखा, मिशन शक्ति सेल वाराणसी एवं अन्य सम्बन्धित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मूल्यांकन प्रभाग, राज्य नियोजन संस्थान, नियोजन विभाग, उ०प्र० लखनऊ के ज्येष्ठ मूल्याकंन अधिकारी, डा० सन्तराम द्वारा थाना लंका, भेलूपुर, चेतगंज, दशाश्वमेध, चैक के महिला हेल्प डेस्क, एण्टी रोमियो टीम व महिला बीट रजिस्टर, मिशन शक्ति से सम्बन्धित रजिस्टरों का निरीक्षण, मूल्यांकन किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं श्री रविदास पार्क थाना लंका में महिला चौपाल में

प्रतिभाग कर उपस्थित महिलाओ के साथ संवाद कर उनके विधिक सामाजिक अधिकारों से अवगत कराया गया एवं जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज-01 से फेज-05 तक के अन्तर्गत किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी एवं उनसे फीडबैक लिया गया। उक्त आशय की जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध के द्वारा जारी किये प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।

Mission Shakti Phase 0.5

Mission Shakti Phase 0.5

Mission Shakti Phase 0.5

Mission Shakti Phase 0.5