Mission Shakti Phase 05: मिशन शक्ति फेज 05 के तहत बुधवार को हुये विविध कार्यक्रम

 
Mission Shakti Phase 05
Whatsapp Channel Join Now
अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी के नेतृत्व में हुये कार्यक्रम

Mission Shakti Phase 05: वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय प्रमोद कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी के कुशल पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति का 90 दिवसीय विशेष अभियान (फेज-05), शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस-03 अक्टूबर, 2024 से प्रारम्भ किया गया है। जो कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ चलाया जा रहा है।

उ. प्र. शासन की मंशा के अनुरुप पर अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ. प्र., लखनऊ द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा मिशन शक्ति (फेज-5.0) के 90 दिवसीय विशेष अभियान के अन्तर्गत 09 आपरेशन का संचालन किया जा रहा है। जिसमें दिनांक 08.010.2024 की कार्यवाही का विवरण निम्नवत है। 

जिसमें आपरेशन गरुड़- महिलाओ एवं बच्चियों से सम्बन्धित साइबर अपराध के पंजीकृत अभियोगो एवं प्रार्थना पत्रों के शत प्रतिशत निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कुल 28 प्रा0पत्र प्राप्त हुए जिसमें 25 का निस्तारण किया जा चुका है।

Mission Shakti Phase 05

आपरेशन शील्ड- एसिड की अवैध बिक्री एवं वितरण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कुल 136 दुकानों की चेकिंग की गयी किसी भी दुकान पर अवैध एसिड की बिक्री नही पायी गयी।
आपरेशन डिस्ट्राय- अश्लील सीडी, डीवीडी, पुस्तकें, साहित्य, सामग्री आदि की चेकिंग एवं बरामदगी व जब्तीकरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 384 दुकानों की चेकिंग की गयी किसी दुकान पर अश्लील सामग्री आदि का बिक्रय होना नही पाया गया।

आपरेशन बचपन- बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति एवं बाल विवाह के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 02 बच्चे बाल श्रम करते हुए पाये गये, 16 बच्चे भिक्षावृत्ति करते हुए पाये गये जिन्हे थाना एएचटी, एसजेपीयू व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पुनर्वासित कराया गया तथा बाल विवाह के सम्बन्ध में कोई प्रकरण नही पाया गया।

आपरेशन खोज- गुमशुदा बच्चो व बालिकाओ हेतु रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाल गृहो द्वारा खुले संचालित आश्रय गृहों के भौतिक निरीक्षण के क्रम में रेलवे स्टेशन द्वारा संचालित 03 आश्रय गृहों, बस स्टेशन द्वारा संचालित 04 आश्रय गृहों, बाल गृहों द्वारा संचालित 05 आश्रय गृहों द्वारा संचालित कुल 11 आश्रय गृहों भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देखभाल व सुरक्षा की स्थिति वाले बच्चों की कुल संख्या 120 पायी गयी जिसमें से 06 बच्चों को पुनर्वासित किया गया।

Mission Shakti Phase 05

आपरेशन मजनू- महिला स्कूल व कालेजों के आस-पास तथा वल्नरेबल स्पाॅट्स की कुल संख्या 375 तथा अभियान के दौरान कुल 250 चिन्हित अवांछनीय तत्वों व मनचलों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।

आपरेशन नशा मुक्ति- शराबी, नशेड़ी एवं अन्य प्रकार के मादक पदार्थों के सेवन करने वाले अभ्यस्त व्यक्तियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कुल 82 संदिग्ध स्थलों (हाॅट स्पाॅट) का चिन्हीकरण करते हुए 30 मादक पदार्थ के अभ्यस्त व्यक्तियों को चिन्हित किया गया तथा अभियान के दौरान 02 अभियोगो पंजीकृत किये गये।

आपरेशन रक्षा- अवैध स्पा सेन्टरों, मसाज पार्लरों व होटलो आदि में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्पा सेन्टरों-14मसाज पार्लरों-17, होटलो-458 में में चेकिंग की गयी चेकिंग के दौरान 1 मसाज पार्लर व 05 होटल अवैध पाये गये जिनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।

Mission Shakti Phase 05

आपरेशन ईगल- महिला सम्बन्धी अपराधों में वांछित व प्रकाश में आये अभियुक्तों तथा जेल से बाहर आये अभियुक्तो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही 02 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गयी।

कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा मिशन शक्ति (फेज-05) अभियान के अन्तर्गत दिनांकः09.10.2024 को आयोजित कार्यक्रमव जागरुकता अभियान का विवरण इस प्रकार है। 

जिसमें कमिश्नरेट वाराणसी के प्रमुख चैराहों पर लगे बिलबोर्ड पर नगर नियंत्रण कक्ष के माध्यम से महिलाओ व बालिकाओं व बच्चों की सुरक्षा एवं जागरुकता पर आधारित लघु फिल्मों का प्रसारण किया जा रहा है।

Mission Shakti Phase 05

समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा मिशन शक्ति, एण्टी रोमियों की टीमों के माध्यम से विभिन्न शिक्षण संस्थानों, रोडवेज बस स्टैण्ड, प्रमुख चैराहों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भ्रमण कर महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जागरुक किया जा रहा है तथा साइबर अपराध के बारे मेंविस्तृत जानकारी देते हुए सावधानियां बरतने, फेसबुक,  इंस्ट्राग्राम, वाट्सएप आदि सोशल साइट्स के माध्यम से होने वाले अपराध एवं सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्राॅड के बारे में जानकारी देते हुए जागरुक किया जा रहा है।

कमिश्नरेट वाराणसी अन्तर्गत स्थापित माँ दुर्गा पंडालों में मिशन शक्ति व एण्टी रोमियो टीमों जाकर महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व मिशन शक्ति(फेज-5.0) अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जागरुक किया जा रहा है।

Mission Shakti Phase 05

कमिश्नरेट वाराणसी की समस्त महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत व वार्डों में जन-चैपाल के माध्यम से मिशन शक्ति(फेज-5.0) अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। अभियान के दौरान वन स्टाॅप सेंटर पर कुल 181 महिलाओं को भेजा गया, जिसमें से 09 महिलाओं को चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करायी गयी, 25 महिलाओं की काउंसलिंग कर उनके घर भेजा गया तथा 12 महिलाओं को अस्थाई आश्रय प्रदान किया गया, 26 महिलाओं को उनके घर सुरक्षित पहुंचाया गया तथा 09 महिलाओं को सुविधा उपलब्ध करायी गयी।