Mission Shakti Phase 5 : मिशन शक्ति (फेज-5.0) के तहत जनपद में हुये विभिन्न कार्यक्रम

 
Mission Shakti Phase 5
Whatsapp Channel Join Now
अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध के नेतृत्व में हुये कार्यक्रम

Mission Shakti Phase 5 : वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय प्रमोद कुमार के निर्देशन व ममता रानी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध के कुशल पर्यवेक्षण में ‘मिशन शक्ति’ का 90 दिवसीय विशेष अभियान (फेज-05), (शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस-03 अक्टूबर, 2024 से प्रारम्भ) कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ चलाया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरुप अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ. प्र., लखनऊ द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा ‘मिशन शक्ति’ (फेज-05) का 90 दिवसीय विशेष अभियान के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

Mission Shakti Phase 5

कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा मिशन शक्ति (फेज-05) अभियान के अन्तर्गत दिनांकः 04.10.2024 को आयोजित कार्यक्रम जागरुकता अभियान का विवरण इस प्रकार है। कमिश्नरेट वाराणसी के प्रमुख चौराहों पर लगे बिल बोर्ड पर नगर नियंत्रण कक्ष के माध्यम से महिलाओ, बालिकाओं व बच्चों की सुरक्षा एवं जागरुकता पर आधारित लघु फिल्मों का प्रसारण किया गया।

समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष ,कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा मिशन शक्ति, एण्टी रोमियों की टीमों के माध्यम से विभिन्न शिक्षण संस्थानों, रोडवेज बस स्टैण्ड, प्रमुख चैराहों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भ्रमण कर महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जागरुक किया गया

तथा साइबर अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सावधानियां बरतने, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, वाट्सएप आदि सोशल साइट्स के माध्यम से होने वाले अपराध एवं सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्राड के बारे में जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।

Mission Shakti Phase 5

कमिश्नरेट वाराणसी अन्तर्गत स्थापित मां दुर्गा पूजा पंडालों में मिशन शक्ति, एण्टी रोमियो टीमों के द्वारा जाकर महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा व मिशन शक्ति (फेज-5.0) अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।

कमिश्नरेट वाराणसी की समस्त महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत, वार्डों में जन-चैपाल के माध्यम से मिशन शक्ति (फेज-5.0) अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। उक्त जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध के द्वारा जारी किये गये विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।

Mission Shakti Phase 5

Mission Shakti Phase 5

Mission Shakti Phase 5