Mission Shakti Phase 5.0: महिलाओं को सम्मान व स्वावलंबन के तहत किया गया जागरूक
Mission Shakti Phase 5.0: वाराणसी। मिशन शक्ति (फेज-5.0) अभियान के अन्तर्गत ममता रानी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर महिलाओं, बालिकाओं को उनकी सुरक्षा से जुड़े कानून, हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।
बताते चले कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय प्रमोद कुमार के निर्देशन व ममता रानी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध के कुशल पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति का 90 दिवसीय विशेष अभियान (फेज-5.0), 03 अक्टूबर, 2024 से प्रारम्भ है और कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ चलाया जा रहा है।
जिसके तहत मिशन शक्ति (फेज-5.0) के अन्तर्गत चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के क्रम में मिशन शक्ति अभियान के फेज-5 के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं, बालिकाओं को एकत्रित कर उनकी सुरक्षा, सम्मान, स्वाबलंबन व साइबर फ्राड के विषय में बताया गया व सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विधवा पेंशन योजना, वृध्दावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वल योजना, मुख्यमंत्री
सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधान मंत्री जन अरोग्य योजना, नशा मुक्ति भारत अभियान आदि से अवगत कराते हुए तथा महिलाओं को उनकी सुरक्षा व सम्मान के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों वूमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्पलाइन नंबर -181, पुलिस आपातकालीन सेवा -112, स्वास्थ्य सेवा-102,108,
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर -1076, चाइल्ड लाइन 1098, 1930 साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर आदि के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। उक्त आशय की जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी के कार्यालय से जारी किये गये प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।