Mission Shakti: ‘सकारात्मक दिशा में निर्देशित सामाजिक परिवर्तन है’ जागरूकता अभियान: ममता रानी

 
Mission Shakti
Whatsapp Channel Join Now

Mission Shakti : अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी चौधरी के कुशल नेतृत्व में मिशन शक्ति दीदी अभियान के तहत सुधाकर महिला महाविद्यालय पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी में महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

जिसमें विद्यालय के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य के साथ साथ विद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यापिका एवं समस्त छात्राओं के साथ साथ महिला बीट आरक्षी व पाण्डेयपुर चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। जागरूकता अभियान का उद्देश्य ‘सकारात्मक दिशा में निर्देशित सामाजिक परिवर्तन है’ एडीसीपी ममता रानी द्वारा बताया गया कि शिक्षा बालिकाओं, महिलाओं को आत्म विश्वास, सम्मान, वित्तीय सहायता प्रदान करने की

Mission Shakti

क्षमता हासिल करने में मदद करती है और उनके द्वारा यह भी बताया गया कि महिला सशक्तिकरण के लिये राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, पाक्सो अधिनियम, दहेज निषेध अधिनियम 1961, मैटरनिटी लाभ अधिनियम 1861, कार्य स्थल पर महिलाओं के लैंगिग उत्पीड़न, समाज में उनके वास्तविक अधिकार को प्राप्त करने के लिये उन्हें सक्षम बनाना आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

अभियान के क्रम में सुधाकर महिला महाविद्यालय पाण्डेयपुर वाराणसी में निम्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन शक्ति अभियान के तहत सशक्तिकरण के क्रम में आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक, लैंगिक व अध्यात्मिक शक्ति एवं सुरक्षा सम्बन्धित हेल्प लाईन नम्बरों के बारे में जागरूक कराया गया।

वहीं महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्म सुरक्षा के लिये जागरूक करते हुये साइबर अपराध, वूमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, सीएम हेल्पलाइन नम्बर 1026, चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 आदि के बारे में जानकारी देते हुये मिशन शक्ति पम्पलेट का भी वितरण किया गया।

Mission Shakti

Mission Shakti

Mission Shakti

Mission Shakti

Mission Shakti