Moradabad: महिला अधिवक्ता पर एसिड अटैक, युवकों ने फेंका तेजाब, परिसर में मचा हड़कंप

Acid Attack In Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में उस समय हड़कंप मच गया जब दो युवकों ने एक महिला अधिवक्ता पर तेजाब फेंक दिया। जानकारी के अनुसार, तेजाब फेंकने के दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से छेड़खानी का मुकदमा बताया जा रहा है।
महिला एडवोकेट की शिकायत पर पुलिस ने 2 युवकों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया है और जांच में जुट गई है। आपको बताते चलें कि ठाकुरद्वारा तहसील परिसर में गुरुवार को महिला अधिवक्ता पर दो लोगों ने तेजाब फेंक दिया।
आरोप है कि आरोपियों ने अधिवक्ता की कनपटी पर तमंचा रखकर जान से मारने की धमकी भी दी। अधिवक्ता के शोर मचाने पर अन्य अधिवक्ताओं को आता देख आरोपी फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कचहरी परिसर में महिला अधिवक्ता पर दो बाइक सवार सचिन और नितिन तेजाब डालकर फरार हो गए। महिला अधिवक्ता ने बताया कि यह हमला इसलिए किया गया क्योंकि वह आरोपियों के खिलाफ पहले से दो मुकदमे लड़ रही हैं।
इनमें दहेज उत्पीड़न और छेड़छाड़ के मामले शामिल हैं। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर सचिन, नितिन और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।