Moradabad Crime News: पहले इंजेक्शन लगाकर देवरानी को किया बेहोश, फिर महिला की गला रेतकर कर दी हत्या

 
Moradabad Crime News
Whatsapp Channel Join Now

Moradabad Crime News: मुरादाबाद के कांठ थाना इलाके में दरियापुर रफायतपुर गांव में सोमवार को दिनदहाड़े सीमा (38) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने उसकी देवरानी को इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया और उसके हाथ-पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया। सोमवार दोपहर परिजन खेत से लौटे तो घटना की जानकारी हुई।

सूचना पर पुलिस के साथ, फोरेंसिक, डॉग स्क्वाड की टीम ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कांठ थाना क्षेत्र में खादर के गांव दरियापुर रफायतपुर के रहने वाले हरपाल सिंह सोमवार की सुबह करीब नौ बजे अपने बड़े बेटे राहुल कुमार, छोटे बेटे गौरव कुमार और सौरभ कुमार के साथ पशुओं के लिए चारा लेने खेत पर गए थे। घर में राहुल की पत्नी सीमा (38) और सौरभ की पत्नी सुधा (31) थीं। 

दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सभी लोग खेत से घर पहुंचे तो कोई दिखाई नहीं दिया। गौरव ने कमरे में जाकर देखा तो सुधा बेहोशी की हालत में फर्श पर पड़ी थी और मुंह और हाथ-पैर दुपट्टे से बंधे थे। परिजनों ने सीमा की तलाश की तो वह घर में ही बने भूसे के कमरे में मृत पड़ी थी। धारदार हथियार से उसका गला रेता गया था।

Moradabad Crime News

परिजन बेहोश सुधा को बिजनौर के कस्बा स्योहारा ले गए और निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर एसपी देहात मौके पर पहुंच गए। मृतका के घर पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद फोसेंसिक, डॉग स्क्वाड और एसओजी की टीम को भी मौके पर बुलाया।

कई घंटे तक चली जांच के बाद पुलिस ने सीमा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि मृतका के पति राहुल कुमार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। गांव दरियापुर रफायतपुर में दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की हत्या और देवरानी को बेहोश कर आरोप भाग निकले।

वारदात से परिजनों के साथ ग्रामीण भी सन्न हैं। परिजनों ने किसी भी रंजिश से इन्कार किया है। मृतका के पति राहुल कुमार ने कहा कि उनका कभी किसी से कोई विवाद नहीं हुआ। एसएसपी सतपाल अंतिल ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

Moradabad Crime News

उन्होंने हत्याकांड के खुलासे के लिए टीमें गठित कर गहनता से जांच करने के निर्देश दिए। सीओ कांठ अपेक्षा निम्बाडिया ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है। मृतका सीमा के शव के पास ही खुरपी पड़ी थी, जिस पर खून लगा था। इससे खुरपी से गला रेतकर हत्या की आशंका है।

मृतका के घर में नल के पास बने चबूतरे पर भी खून के छींटे मिले। आशंका है कि हत्यारों ने वारदात के बाद हाथ धोए। पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। वारदात के बाद जब परिजन घर पहुंचे तो मृतका सीमा का शव भूसे के कमरे में पड़ा था।

वहीं सीमा की देवरानी सुधा बेहोशी की हालत में अपने कमरे में पड़ी थीं। दोनों कमरों के बीच करीब 20 मीटर का फासला था। सोमवार का जब वारदात हुई तो मृतका सीमा की सात साल की बड़ी बेटी रितिका स्कूल गई हुई थी। चार साल की छोटी बेटी चकोर घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी और नौ माह का मासूम बेटा गीत पालने में झूल रहा था।

Moradabad Crime News

वारदात के समय घर में सीमा की सास धरमी देवी भी नहीं थीं। वह अपनी बेटी के घर बिजनौर के थाना अफजलगढ़ के गांव शाहपुर जमाल में गई हुई हैं। सीमा की माैत से तीन बच्चों के सिर से मां का आंचल छिन गया।

Moradabad Crime News