Moradabad Crime News: जमीन कब्जा करने के मामले में सपा सांसद रुचि वीरा का करीबी गिरफ्तार
Moradabad Crime News: मुरादाबाद सपा सांसद रुचि वीरा के तथाकथित पीआरओ अब्दुल गनी का जमीन कब्जाने और मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। जमीन मालिक ने जब पीआरओ से जमीन के कागज मांगे तो उसने कागज नही दिखाए।
उल्टा उसको गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मुरादाबाद जिले के थाना सिविल लाइन के रहने वाले फरहान की पत्नी के नाम से थाना भोजपुर क्षेत्र के ताजपुर में एक प्लॉट है।
बीते मंगलवार को फरहान को सूचना मिली कि उसके प्लॉट पर कुछ दबंग लोग निर्माण कार्य कर रहे है। जब फरहान ने देखा तो प्लॉट पर 4-5 मजदूर काम कर रहे थे। साथ ही सपा सांसद का तथाकथित पीआरओ अब्दुल गनी और 3 से 4 अन्य लोग निर्माण कार्य करवा रहे थे।
जिस पर फरहान से कहा कि इस पर निर्माण कार्य कैसे करा रहे हो। क्या तुम्हारे पास इस प्लॉट की रजिस्ट्री है, अगर है तो दिखाओ, तब गनी ने कहा कि यह प्लॉट उसने कमाल भाई से खरीदा है। फरहान ने कहा कि इस प्लॉट पर मुकदमा चल रहा है।
साथ ही उसके पास कोर्ट का इस्टे भी है। फरहान ने तुरंत काम रोकने के लिए कहा तो पीआरओ गनी ने फरहान को गंदी-गंदी गालियां देने के बाद मारपीट शुरू कर दी। इस पूरी घटना का फरहान ने वीडियो बना लिया।
फरहान ने भोजपुर थाने में जाकर इस घटना की तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने सपा सांसद के पीआरओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।