Moradabad News: पहले जूली के प्रेम में लांघ गया सरहद, अब मां से जिंदगी बचाने की लगा रहा है गुहार

 
Moradabad News: First crossed the border in Julie's love, now he is pleading with his mother to save her life
Whatsapp Channel Join Now

Moradabad News: First crossed the border in Julie's love, now he is pleading with his mother to save her life

पाकिस्तान की सीमा और नोएडा के सचिन की प्रेम कहानी की सुर्खियों के बीच मुरादाबाद में भी ऐसी ही मामला सामने आया है। यहां रहने वाले टैक्सी चालक अजय और बांग्लादेश की जूली के बीच फेसबुक के जरिए दोस्ती हो गई। जूली अपनी 11 साल की बेटी को लेकर अजय के घर आ गई। 

उसने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया और अजय से शादी कर ली। तीन माह पहले जूली अजय को अपने साथ बांग्लादेश ले गई। अब अजय ने वहां से अपने लहूलुहान हालत में फोटो व्हाट्सएप पर भेजकर मदद की गुहार लगाई है।

Moradabad News: First crossed the border in Julie's love, now he is pleading with his mother to save her life

जूली के प्यार में सरहद पार कर बांग्लादेश पहुंचा मुरादाबाद का अजय फंस गया है। वह अपनी मां को बार-बार मैसेज कर बता रहा है कि उसकी जिंदगी बचा लीजिए। जूली और उसके परिवार के लोग उसे डंडों से पीटते हैं। सुबह, दोपहर और शाम को उसकी पिटाई की जाती है। किसी तरह 15 हजार रुपये भेज दीजिए। 

अगर रुपये नहीं मिलेंगे तो जूली मेरी जान ले लेगी। पिछले दस दिन से अजय अपनी मां के मोबाइल पर अपने फोटो भेज रहा है। वह मैसेज भेजता है लेकिन कॉल नहीं करता है। उसने बताया कि जूली ने बांग्लादेश आने के बाद अपना बिल्कुल बदल गई है। वो उसे प्यार नहीं करती है। उसके परिवार के लोग भी मेरे साथ बुरा व्यवहार कर रहे हैं।

Moradabad News: First crossed the border in Julie's love, now he is pleading with his mother to save her life

दरोगा से मोबाइल पर अजय की बात - बांग्लादेश में मुरादाबाद के युवक के फंसे होने की जानकारी मिलने पर कैंप चौकी प्रभारी अनुज कुमार सोमवार रात उसके घर गौतम नगर पहुंचे। उन्होंने अजय की मां सुनीता से पूछताछ की। इसके अलावा एलआईयू ने भी सुनीता से पूछताछ की है। 

दरोगा अनुज कुमार ने उस नंबर पर कॉल की। जिस नंबर से मैसेज भेजे जा रहे हैं। तब कॉल रिसीव करने वाले ने अपना नाम अजय बताया, कहा कि उसे कोई परेशानी नहीं है। इसके बाद फोन काट दिया। दरोगा सुनीता के घर से लौट गए। इसके कुछ देर बाद ही अजय ने अपनी मां फिर से मैसेज भेजा और खुद को फंसे होने की जानकारी दी। कुछ ही देर बाद मैसेज डिलीट कर दिए।

Moradabad News: First crossed the border in Julie's love, now he is pleading with his mother to save her life

15 साल से किराए के घर में रहता है परिवार - पीड़ित सुनीता सैनी ने बताया कि वह मूलरूप से भोजपुर थाना क्षेत्र के बीजना गांव की रहने वाली है। वह 15 साल पहले यहां किराये के मकान में रहती है। 27 मार्च 2022 को उसके पति रामचंद्र की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। दो बेटियां रवीना प्रियंका की शादी हो चुकी है जबकि तीन बेटे अजय, विजय और संजय हैं।

पुलिस, खुफिया तंत्र को भनक तक नहीं - बांग्लादेशी महिला जूली दो बार मुरादाबाद में आकर रुकी। इसके बाद वह वापस भी चली गई लेकिन पुलिस और खुफिया एजेंसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। अब जूली बांग्लादेश में अजय पर अत्याचार कर रही है। 

Moradabad News: First crossed the border in Julie's love, now he is pleading with his mother to save her life

मां सुनीता ने बताया कि एक साल पहले जूली यहां आई थी। तब वह पंद्रह दिन ही रुकी थी। इसके बाद वह बांग्लादेश वापस चली गई थी। इसके बाद वह दोबारा मुरादाबाद आई और फिर से तीन माह तक यहां रुकी। इसकी भनक न तो पुलिस को लगी और ही खुफिया तंत्र को इसका पता चला।

Moradabad News: First crossed the border in Julie's love, now he is pleading with his mother to save her life

आस पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी दी कि महिला बांग्लादेश से आई है। सुनीता ने बताया कि जूली उन्हें यहां आकर जानकारी दी थी कि उसके पति की मौत हो चुकी है। वह कपड़ों की सिलाई करके अपना परिवार चला रही थी।

Moradabad News: First crossed the border in Julie's love, now he is pleading with his mother to save her life

अजय ने कहा, मैं देखी है सीमा और सचिन की वीडियो - अजय से फोन पर हुई बातचीत में कहा कि उसने ही अपनी मां को फोटो और मैसेज भेजे थे। जूली उसे आने नहीं दे रही है। जब भारत जाने की बात करता है तो मारपीट करती है। उसने सीमा और सचिन की वीडियो सोशल मीडिया पर देखी हैं। यहां भी सीमा और सचिन की चर्चा है। अब जूली पर बार बार कहती है कि अच्छा हुआ वह बांग्ला देश आ गई। वरना में भी वापस में फंस सकती थी।