MP Crime: 9 महीने से फ्रिज में रखे था गर्लफ्रेंड की लाश, 5 साल से लिव इन में रह रहा था आरोपी

 
MP Crime
Whatsapp Channel Join Now

देवास में फ्रिज में मिली लाश का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी संजय पाटीदार गिरफ्तार

MP Crime: मध्यप्रदेश के देवास की वृंदावन धाम कॉलोनी के मकान में फ्रिज से महिला की लाश मिलने का पुलिस ने कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी संजय पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका एक साथी पहले से राजस्थान की जेल में बंद है।

संजय पाटीदार मृतका के साथ इस मकान में किराए से रहता था और जून 2024 में उसने मकान तो खाली कर दिया था लेकिन मास्टर बेडरूम और स्टडी रूम में सामान रखा होने का कहकर कुछ दिनों में खाली करने की बात कहकर मकान मालिक को गुमराह कर रहा था। 

पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि मृतका की पहचान प्रतिभा प्रजापति के तौर पर हुई है और उसकी हत्या करने वाले आरोपी संजय पाटीदार को उज्जैन जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरूआती पूछताछ में आरोपी संजय पाटीदार ने बताया है कि प्रतिभा उसकी पत्नी नहीं बल्कि प्रेमिका थी जिसके साथ वो बीते 5 साल से लिव इन में रह रहा था।

पहले तीन साल तक दोनों उज्जैन में लिव इन में रहे और फिर 2 साल से देवास में लिव इन में रह रहे थे। पूछताछ में आरोपी संजय पाटीदार ने ये भी बताया है कि जनवरी 2024 से प्रतिभा उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। उसने प्रतिभा से पीछा छुड़ाने के लिए अपने साथी विनोद दबे के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची और मार्च के महीने में प्रतिभा की हत्या कर लाश को फ्रिज में छिपा दिया था।

इसके बाद जून 2024 में आरोपी संजय ने किराए के मकान को खाली कर दिया था लेकिन मास्टर बेडरूम और स्टडी रूम में ताला डालकर मकान मालिक को ये भरोसा दिलाया था कि वो कुछ दिनों में सामान ले जाएगा। इंदौर में रहने वाले मकान मालिक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने मकान कुछ महीनों पहले दूसरे किराएदार को दे दिया था।

जो लगातार मास्टर बेडरूम और स्टडी रूम का ताला खुलवाने की बात मकान मालिक से कहता रहता था। जिसके कारण मकान मालिक ने ताला तोड़ने की अनुमति दी थी जिसके बाद नए किराएदार ने ताला तोड़ा और कमरे में रखा फ्रिज बंद किया तो उसमें से खून निकला और बदबू आने लगी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी और पुलिस ने फ्रिज में से प्रतिभा की लाश बरामद की थी।

MP Crime

MP Crime

MP Crime

MP Crime