Mumbai News: क्या महाराष्ट्र में किसानों से जमीन खरीद रहा नीरव मोदी? उद्योग मंत्री ने दिया जवाब
Mumbai News: क्या भगौड़ा नीरव मोदी (Nirav Modi) महाराष्ट्र में किसानों से जमीन खरीद रहा है? यह सवाल इसलिए खड़ा हुआ है क्योंकि महाराष्ट्र भाजपा एमएलसी राम शिंदे ने गुरुवार को दावा किया कि निवेशक अहमदनगर जिले के कर्जत तालुका (Karjat) में किसानों से औने-पौने दामों पर जमीन खरीद रहे हैं।
गौरतलब है कि खरीदारों में से एक का नाम 'नीरव दीपक मोदी' है। बता दें कि कर्जत में एमआईडीसी स्थापित करने पर चर्चा चल रही है। एमआईडीसी, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम के तहत औद्योगिक केंद्र हैं।
हालांकि, महाराष्ट्र परिषद में जब इस मुद्दे को उठाया गया तो एमएलसी राम शिंदे ने कहा कि कर्जत में अब तक कोई एमआईडीसी (MIDC) स्थापित करने की कोई जानकारी उनके पास नहीं है। एमआईडीसी, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम के तहत औद्योगिक केंद्र हैं।
बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 13,000 करोड़ रुपये के घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को दिसंबर 2019 में भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया था।
मामले की होगी जांच:उद्योग मंत्री - इस मामले पर जवाब देते हुए राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि इस बात की जांच की जाएगी कि क्या कर्जत तालुका में गरीब किसान हैं और निवेशकों ने बहुत कम कीमत दामों पर उनकी जमीन खरीदी है।
शिंदे ने आरोप लगाया है कि औद्योगिक क्षेत्र खंडाला और पटेगांव, जहां एमआईडीसी बनाने का प्रस्तावित है उन जगहों पर नीरव दीपक मोदी बैच नंबर 35 नीरव मोदी बैच नंबर 39ए-1 39-2, 58 और 59 के निवेशक, किसानों से औने-पौने दाम पर जमीन ले रहे हैं।"
कर्जत में एमआईडीसी स्थापित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: मंत्री - मंत्री सामंत ने कहा कि यह तय करना होगा कि शिंदे ने जिस नीरव मोदी नाम का जिक्र किया है, वह वही आर्थिक भगोड़ा है या स्थानीय निवासी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार कर्जत में एमआईडीसी स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।