NIA Raids in Bareilly : पाकिस्तानी लड़की से हैं युवक के संबंध, एक पेंटर के घर जांच करने पहुंची टीम

 
NIA Raids in Bareilly: The young man has relations with a Pakistani girl, the team reached a painter's house to investigate
Whatsapp Channel Join Now
बरेली के आंवला में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक आंवला के मोहल्ला पक्का कटरा में एनआईए टीम स्थानीय पुलिस के साथ जांच करने पहुंची। इस  कार्रवाई से मोहल्ले में खलबली मच गई। जांच टीम ने युवक का मोबाइल जब्त कर लिया है। 

NIA Raids in Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में एक युवक का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। युवक कस्बा आंवला के मोहल्ला पक्का कटरा का निवासी है। रविवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) लखनऊ मुख्यालय से आई टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ युवक के घर छापा मारा। युवक और उसका बड़ा भाई घर पर ही मिल गए।

NIA Raids in Bareilly: The young man has relations with a Pakistani girl, the team reached a painter's house to investigate

एनआईए की टीम ने दोनों युवकों से काफी देर तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद युवक का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया गया। बताया जा रहा है कि युवक पेंटर के तौर पर पुताई का काम करता है। वह एक बार दुबई में काम करने गया था। वहां उसके पाकिस्तान की एक लड़की से संबंध हो गए। 

NIA Raids in Bareilly: The young man has relations with a Pakistani girl, the team reached a painter's house to investigate

छापे से मोहल्ले में मची खलबली - युवक के आंवला लौटने के बाद भी दोनों के बीच मोबाइल के जरिए संपर्क बना हुआ है। वह अक्सर पाकिस्तानी लड़की से बात करता है। पुख्ता जानकारी मिलने पर एनआईए की टीम रविवार को सुबह-सुबह उसके घर पहुंच गए। एनआईए और पुलिस की टीम देख मोहल्ले में खलबली मच गई।

NIA Raids in Bareilly: The young man has relations with a Pakistani girl, the team reached a painter's house to investigate

एनआईए की टीम ने काफी देर तक युवक के घर पर जांच पड़ताल की। टीम युवक का मोबाइल ले गई है। वहीं जांच के दौरान उसके घर के बाहर पुलिस तैनात रही। पाकिस्तान से युवक के खाते में रुपये आने की चर्चा भी है। फिलहाल टीम ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।

NIA Raids in Bareilly: The young man has relations with a Pakistani girl, the team reached a painter's house to investigate

स्थानीय पुलिस कार्रवाई के बारे में कुछ भी बताने से बच रही है। उधर, एनआईए के छापे को लेकर कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। मोहल्ले के लोग हैरान हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ है कि एनआईए की टीम यहां जांच करने आई। 

NIA Raids in Bareilly: The young man has relations with a Pakistani girl, the team reached a painter's house to investigate

बताया जाता है कि आंवला में पेंटर तौहीद के घर पर एनआइए ने रविवार सुबह छापेमारी की। बताया जा रहा है कि छापेमारी पाकिस्तान से कनेक्शन के शक में की गई है। आवंला के मोहल्ला पक्का कटरा ग्वाल में एनआइए की टीम सुबह करीब पांच बजे पहुंच गई।

NIA Raids in Bareilly: The young man has relations with a Pakistani girl, the team reached a painter's house to investigate

घंटों तक छापेमारी के बाद टीम पेंटर का मोबाइल फोन लेकर वापस लौट गई। टीम में शामिल अधिकारी आलोक कुमार से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने किसी भी बात के लिए खुद को अधिकृत नहीं बताया।

प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि तौहीद पेंटर कुछ समय पहले काम करने दुबई गया था। बाद में वापस लौट आया, उसने कभी फेसबुक पर कोई पोस्ट डाली थी जिस पर किसी पाकिस्तानी ने कमेंट किया था। चर्चा रही कि उसकी पाकिस्तान में किसी से बात भी हुई।