Pilibhit Crime News: पीलीभीत में जहर खाकर थाने पहुंची युवती, अस्पताल में हुई मौत, अखिलेश ने सरकार को घेरा
Pilibhit Crime News: पीलीभीत के अमरिया कस्बे की रहने वाली एक युवती बुधवार शाम विषाक्त पदार्थ खाकर थाने पहुंची। कस्बे के ही एक युवक पर प्रेम प्रसंग में धोखा देकर दूसरी जगह शादी करने से वह आहत थी। विषाक्त पदार्थ खाने की जानकारी के बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। रात करीब दस बजे उसकी हालत बिगड़ी तो चिकित्सकों ने उसे बरेली रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
युवती की मौत के मामले में अमरिया पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही। युवती की ओर से 18 मई 2024 को अमरिया थाने में युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। विवेचना थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह ने की और एक माह बाद यानि आठ जून को मामले में एफआर लगाकर विवेचना कोर्ट में पेश की गई।
एक माह में ही फाइनल रिपोर्ट लगाया जाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। हालांकि थानाध्यक्ष साक्ष्यों के आधार पर एफआर लगाने की बात कह रहे हैं। उधर, 20 अक्तूबर को युवक ने दूसरी जगह शादी कर ली। जानकारी पाकर युवती कार्रवाई के लिए दौड़ भाग करने लगी।
युवती के विषाक्त पदार्थ खाने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह तड़पती हुई अपना दर्द बयां कर रही है। वह थाना प्रभारी के अलावा दर्ज कराए गए मुकदमे में पुलिस की मिलीभगत के आरोप लगा रही है। हालांकि थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह ने आरोपों को निराधार बताया है।
उनका कहना है कि विषाक्त पदार्थ खाकर आने की जानकारी के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवती की मौत के मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए पुलिस पर सवाल उठाए।
उन्होंने लिखा कि युवती की विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की घटना दुखद है। उसकी वीडियो का हवाला देकर पुलिस की कार्यशैली एवं महिला सुरक्षा पर भी सवाल उठाए हैं। मामले की गहन जांच के साथ इसमें संलिप्त मिलने पर संबंधित के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की बात लिखी है।
उन्होंने आगे लिखा कि सरकार मृतका के परिजनों को एक करोड़ की संवेदना राशि दे। सीओ सदर विधि भूषण मौर्या ने कहा कि विषाक्त पदार्थ खाने की जानकारी पर अमरिया पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत बिगड़ने पर उसे बरेली रेफर कर दिया गया।
जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। जांच में युवती के कस्बे के उसी के समुदाय के एक युवक से प्रेमप्रसंग चलने की बात सामने आई। शादी से इन्कार करने पर युवती की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई। विषाक्त पदार्थ खाने के मामले में परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।