PM Modi Varanasi Visit: नेशनल सेंटर ऑफ़ एक्सेलेंसी सिगरा में एक घंटे रहेंगे पीएम, यूपी से लेकर दिल्ली तक के अधिकारियों ने लिया जायजा

 
PM Modi Varanasi Visit
Whatsapp Channel Join Now
वाराणसी में पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। पीएम के रूट पर निगम के अधिकारियों को तैनात किया गया है।

PM Modi Varanasi Visit: खेल विभाग दिल्ली और भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों ने सोमवार दोपहर सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी (एनसीओई), छात्रावास का निरीक्षण किया।

इसका उद्घाटन करने वाराणसी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनसीओई में करीब एक घंटा रुकेंगे।  इस दौरान पीएम वाराणसी के खिलाड़ियों से मुलाकात भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर को सिगरा स्टेडियम में खेल सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे।

इसके लिए खेल विभाग की ओर से तैयारियां शुरू हो गईं हैं। अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त सिगरा स्टेडियम के सेंटर आफ एक्सीलेंसी में चार इंडोर खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। निरीक्षण करने वालों में खेल निदेशक दिल्ली अरुण कुमार यादव, क्षेत्रीय निदेशक लखनऊ आत्म प्रकाश, उपनिदेशक खेल नितिन जायसवाल, साई के सहायक निदेशक सुधांशु द्विवेदी मौजूद रहे। 

अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से युक्त एनसीओई सेंटर में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक इसमें चार खेलों मुक्केबाजी, कुश्ती, तलवारबाजी और शूटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को ही प्रशिक्षण दिया जाएगा।  

पीएम आगमन को ध्यान में रखकर नगर निगम ने बाबतपुर एयरपोर्ट से सिगरा स्टेडियम तक अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती कर दी है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सभी प्वाइंटों पर अपर नगर आयुक्त सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है।

प्रमुख रूटों पर साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों, वाटर टैंकर और अन्य व्यवस्थाओं के लिए सभी तैयारियों को मुकम्मल करने को कहा है। इस रूट पर दवाओं और एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाएगा। 

PM Modi Varanasi Visit

PM Modi Varanasi Visit

PM Modi Varanasi Visit

PM Modi Varanasi Visit