PM Visit In Varanasi: प्रधानमंत्री कार्यक्रम के मद्देनजर अधिकारियों ने की ब्रीफिंग

BY - Bhuvaneshwari Mullick
 
PM Visit In Varanasi: Officials briefed in view of Prime Minister's program
Whatsapp Channel Join Now

PM Visit In Varanasi: Officials briefed in view of Prime Minister's program

PM Visit In Varanasi: दिनांक 6 जुलाई 2023 को अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा उ.प्र. विनोद कुमार सिंह, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मुथा अशोक जैन एवं अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन राम कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स वाराणसी में प्रधानमंत्री भारत सरकार के आगमन/भ्रमण/जनसभा कार्यक्रम के दृश्टिगत सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में वाह्य जनपद व कमिश्नरेट के अधिकारियों/कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया।

PM Visit In Varanasi: Officials briefed in view of Prime Minister's program

उक्त ब्रीफिंग में अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस आयुक्त एस. चनप्पा, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी अखिलेश कुमार चैरसिया, पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी अनुभाग अजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रण विजय सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर गुलाब चन्द्र एवं वाह्य जनपद व कमिश्नरेट वाराणसी के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

PM Visit In Varanasi: Officials briefed in view of Prime Minister's program

14 चयनित अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

PM Visit In Varanasi: Officials briefed in view of Prime Minister's program

साथ ही पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मुथा अशोक जैन द्वारा पुलिस आयुक्त कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित उपनिरीक्षक गोपनीय, सहायक उपनिरीक्षक लिपिक एवं लेखा के पद के कुल 14 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई एवं शुभकामनायें दी गयी।

PM Visit In Varanasi: Officials briefed in view of Prime Minister's program