Pratapgarh News: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार पिता व पुत्र की दर्दनाक मौत

 
Pratapgarh News
Whatsapp Channel Join Now
पिता व पुत्र की हादसे में मौत की जानकारी होने पर परिजनों में चीख पुकार मच गयी। लालगंज के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव ने बताया कि हादसे में पिता व पुत्र की मौत हो गई है। 

Pratapgarh News: बिल्डिंग मटेरियल का काम निपटाकर घर जा रहे बाइक सवार पिता व पुत्र को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में सांस थम गई। पुलिस ने पिता व पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

दर्दनाक घटना में पिता व पुत्र के मौत की जानकारी होने पर परिजनों में चीख़पुकार मच गई। प्रतापगढ़ स्थित लालगंज कोतवाली के बेलहा हिरऊ का पुरवा गांव निवासी 45 वर्षीय कन्हैयालाल यादव बिल्डिंग मटेरियल का काम करते थे।

बृहस्पतिवार की रात अपने 19 वर्षीय पुत्र इंटर के छात्र आशीष कुमार यादव के साथ लालगंज से काम का निपटाकर दोनों बाइक से घर जा रहे थे। लालगंज कोतवाली इलाके के मेढावां गांव के समीप लखनऊ वाराणसी हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता व पुत्र को रौंद दिया।

हादसे में पुत्र आशीष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पिता को लालगंज ट्रामा सेंटर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में पिता कन्हैयालाल की भी मौके पर मौत हो गई। 

मृतक आशीष लालगंज के एक इंटर कॉलेज में पढ़ता था और पिता के कामकज में हाथ बंटाता था। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने पिता व पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर पिता व पुत्र की हादसे में मौत की जानकारी होने पर परिजनों में चीख पुकार मच गयी।

लालगंज के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव ने बताया कि हादसे में पिता व पुत्र की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Pratapgarh News

Pratapgarh News

Pratapgarh News

Pratapgarh News