Prayagraj News: शिक्षिका का गजब कारनामा, छात्र को कक्षा में बंद करके कर दी छुट्टी, हुई निलंबन की कार्रवाई
Prayagraj News: प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिकाओं को कितनी जल्दी होती है, इस बात का खुलासा सोमवार को एक बड़ी घटना ने किया। प्रयागराज के मेजा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय लोहरा में प्रधानाध्यापिका छुट्टी पर थीं, और सहायक अध्यापिका जूली कुमारी के जिम्मे ही स्कूल था।
लेकिन जूली कुमारी को घर जाने की इतनी जल्दी थी कि उन्होंने लापरवाही की हद पार कर दी और एक नौनिहाल की जान को खतरे में डाल दिया। हुआ यूं कि जूली कुमारी ने समय से पहले ही स्कूल बंद कर दिया। स्कूल बंद करने में इतनी जल्दबाजी थी कि कमरे के अंदर एक पांच वर्षीय छात्र को भी बंद कर डाला।
स्कूल में सन्नाटा पसर गया और वह छात्र कमरे के भीतर चिल्लाता बिलखता रहा। काफी देर बाद ग्रामीण ने बच्चे को अंदर बंद देेखा तो हडक़ंप मच गया। हालाकि मामले में शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अध्यापिका जूली कुमारी की घोर लापरवाही पर बीएसए प्रवीण त्रिपाठी ने कड़ा एक्शन लिया और उन्होंने शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। वहीं शिक्षिका ने इस मामले में अन्य कर्मचारियों का दोषी बताया है।