Rain Alert in UP: यूपी के 41 जिलों में 4 दिनों तक 70-80 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, झमाझम बारिश का अलर्ट

 
Rain Alert in UP: Winds will blow at a speed of 70-80 in 41 districts of UP for 4 days, alert of heavy rain
Whatsapp Channel Join Now
मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की संभावना है।

Rain Alert in UP: मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी हिमालय क्षेत्र में बना पश्चिमी विक्षोभ 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यूपी की ओर बढ़ रहा है। जो 11 जून की रात तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा।

Rain Alert in UP: Winds will blow at a speed of 70-80 in 41 districts of UP for 4 days, alert of heavy rain

आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम प्रभारी मो. दानिश ने बताया कि मैप के अनुसार केरल से मानसून आगे बढ़ गया है। इसकी रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा है। दूसरी ओर तूफानी चक्रवात बिपरजॉय उत्तर पश्चिम की दिशा की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश शुरू हो चुकी है।

Rain Alert in UP: Winds will blow at a speed of 70-80 in 41 districts of UP for 4 days, alert of heavy rain

उन्होंने बताया कि तूफानी बिपरजॉय के प्रभाव से अगले 4 दिन तक उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है। जबकि हिमालय क्षेत्र में बना पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। यूपी के 41 जिलों में इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है। इसकी रफ्तार 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Rain Alert in UP: Winds will blow at a speed of 70-80 in 41 districts of UP for 4 days, alert of heavy rain

इन जिलों के लिए जारी किया गया बारिश का अलर्ट - बागपत, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, नजीबाबाद, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, चित्रकूट, कानपुर देहात, प्रयागराज,

Rain Alert in UP: Winds will blow at a speed of 70-80 in 41 districts of UP for 4 days, alert of heavy rain

वाराणसी समेत वेस्ट यूपी के लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम छपरौला, बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, सियाना, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, जहांगीराबाद में हल्की तीव्रता वाली बारिश हो सकती है।

Rain Alert in UP: Winds will blow at a speed of 70-80 in 41 districts of UP for 4 days, alert of heavy rain