Rajasthan News: धड़ से अलग हुई मजदूर की गर्दन, पेड़ काटते समय उछलकर गिरी इलेक्ट्रिक कटर मशीन

 
Rajasthan News: Laborer's neck separated from torso, electric cutter machine fell while cutting tree
Whatsapp Channel Join Now
राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में शुक्रवार सुबह पेड़ काटते समय एक मजदूर की इलेक्ट्रिक कटर मशीन से गर्दन कटने पर दर्दनाक मौत हो गई।

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में शुक्रवार सुबह पेड़ काटते समय एक मजदूर की इलेक्ट्रिक कटर मशीन से गर्दन कटने पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा नगर पालिका द्वारा वार्ड नम्बर 11 में बिजली ग्रिड के पीछे सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के दौरान हुआ।

जहां नींव की खुदाई की जगह खड़े एक हरे पेड़ की डाली काटते समय मशीन मजदूर के हाथ से छूट गई। जो चालू हालत में ही उछलकर सीधे उसकी गर्दन पर पड़ी। हादसे में चौमूं पुरोहितान निवासी मजदूर रतनलाल बाजिया की गर्दन पूरी धड़ से अलग हो गई।

Rajasthan News: Laborer's neck separated from torso, electric cutter machine fell while cutting tree

घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिन्होंने नगर पालिका के खिलाफ आक्रोश जताते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाने से इन्कार कर दिया और मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की। बाद में पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया।

धड़ से अलग हुई गर्दन, खून से लथपथ हुआ पेड़ - मजदूर रतन लाल सुबह जल्दी ही पेड़ काटने पहुंच गया था। पेड़ पर चढकऱ डाली काटते समय लाइट जाने पर एकबारगी तो वह नीचे उतरकर चाय पीने चला गया। पर कुछ देर में ही लाइट आने पर वह फिर पेड़ पर चढकऱ डाल काटने लगा।

Rajasthan News: Laborer's neck separated from torso, electric cutter machine fell while cutting tree

इसी दौरान चालू कटर मशीन हाथ से छूटकर बड़ी तेजी से उछलकर मजदूर के गर्दन पर लगी। जिसने एक झटके में ही गर्दन को धड़ से अलग कर दिया। इस दौरान उसकी गर्दन से खून के फव्वारे छूट पड़े। जिससे आधा पेड़ भी खून से सन गया।

Rajasthan News: Laborer's neck separated from torso, electric cutter machine fell while cutting tree

नगर पालिका ने दिया ठेका, ठेकेदार ने पकड़ा मजदूर - जानकारी के अनुसार नगर पालिका ने बिजली ग्रिड के पीछे सार्वजनिक शौचालय निर्माण की निविदा जारी की थी। जिसका ठेका मिलने पर ठेकेदार ने नींव खुदाई वाले स्थान से पेड़ कटवाने के लिए रतनलाल को बुलाया था। जो कटर मशीन की चपेट में आ गया।

Rajasthan News: Laborer's neck separated from torso, electric cutter machine fell while cutting tree

पांच बच्चों का पेट पाल रहा था मृतक - जानकारी के अनुसार मृतक रतनलाल पांच बच्चों का पिता था। उसके चार बेटियां व एक बेटी है। जिनमें सबसे बड़ा बेटा 17 साल का है। परिवार में रतनलाल अकेला ही कमाने वाला था। जो बड़ी मुश्किल से परिवार का पेट भर रहा था। हादसे के बाद परिवार पर मुसीबतों को पहाड़ टूट पड़ा है।

Rajasthan News: Laborer's neck separated from torso, electric cutter machine fell while cutting tree

नहीं पहुंचे पालिका अधिकारी, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश - घटना की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित होकर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। पर सूचना मिलने पर भी नगर पालिका का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इस पर गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने से इन्कार कर दिया। बाद में पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।

Rajasthan News: Laborer's neck separated from torso, electric cutter machine fell while cutting tree